कानपुर में आठ माह बाद कोरोना से युवक की मौत, 38 नए संक्रमित भी मिले

News

ABC NEWS: ( भूपेंद्र तिवारी ) कानपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर तेजी से फैलने लगा है. आठ माह बाद कोरोना से युवक की मौत हुई है. बाबूपुरवा निवासी 18 युवक की मौत के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है.उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक युवक मधुमेह से पीड़ित था।वहीं, कोरोना के 38 नए संक्रमित मिले हैं.

जन्मजात मधुमेह की समस्या यानी टाइप वन डायबिटीज की समस्या से बाबूपुरवा निवासी युवक पीड़ित था.इंसुलिन पर उसकी निर्भरता थी.इंसुलिन का स्तर गड़बड़ाने से उसकी हालत बिगड़ गई. उसकी हालात बिगड़ने पर स्वजन इलाज के लिए जीएसवीएम मेडिकल कालेज के एलएलआर अस्पताल (हैलट) लेकर गए थे.वहां की व्यवस्था से असंतुष्ट होकर हैलट के सामने स्थित रमाशिव हास्पिटल में भर्ती कराया था. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए कोरोना का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था. रिर्पोट आने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया.

एसीएमओ डा. सुबोध प्रकाश ने बताया कि छह अगस्त को युवक की मौत हुई थी. उसकी कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट सात अगस्त को आई थी.जनवरी में जिले में अाठ मौतें हुईं थीं। आठ माह बाद यह मौत हुई है.

सक्रिय केस बढ़कर हुए 174 

सीएमओ डा. आलोक रंजन के मुताबिक बुधवार को जिले में 38 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.होम आइसोलेशन पूरा कर 17 संक्रमित स्वस्थ घोषित हुए हैं. जिले में कोरोना के सक्रिय केस 174 हो गए हैं.

इन क्षेत्रों के संक्रमित 

IIT, दामोदर नगर, स्वरूप नगर, करांचीखाना, विकास नगर, किदवई नगर, नवाबगंज,  बिरहाना रोड, विजय नगर, बर्रा, तिलक नगर, कौशलपुरी, बेकनगंज, एल्डिको गार्डेन, आर्य नगर, बिल्हौर, बकौठी, बेहटा एवं काजीखेड़ा.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media