ABC News: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार और संगठन में सामंजस्य बिठाने और प्रशासनिक स्तर पर मिल रही शिकायतों को दूर करने के लिए खुद मुखमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने साथ दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक को प्रदेश के 25- 25 जिलों का प्रभार दिया है. तीनों लोग प्रदेश के सभी जिलों में जायेंगे और स्थानीय स्तर पर जाकर समीक्षा करेंगे. जिस से लोकसभा चुनाव से पहले जो भी संगठन, सरकार और प्रशासनिक स्तर पर जो समस्याएं आ रही हैं उनको दूर करके 80 सीट जीतने का जो लक्ष्य तय किया है उसको लेकर काम किया जा सके.
उत्तर प्रदेश में सरकार और संगठन में सामंजस्य स्थापित करने और प्रशासनिक व्यवस्था की शिकायतों को दुरुस्त करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों को यूपी के 6-6 मंडलो के 25-25 जिले गए आवंटित किए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद और ब्रजेश पाठक 25-25 जिलों का भ्रमण करेंगे. जिलों में सरकार के कामकाज की समीक्षा समेत कार्यकर्ताओं और सरकार के बीच सामंजस्य स्थापित करने का काम करेंगे. लोकसभा चुनाव की तैयारियो को लेकर अहम माना जा रहा है ये निर्णय. जिस तरह से योगी सरकार के पहले कार्यकाल में सरकार और संगठन में सामंजस्य की कई शिकायतें सामने आई थी.
उसके अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं की शिकायत थी, कि अधिकारी सुनवाई नहीं करते हैं. अब दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही पहले सभी मंत्रियों को 100 दिन का लक्ष्य दिया. सभी जिलों में जाकर रिपोर्ट तैयार करने को कहा है. अब रिपोर्ट मिलने के बाद खुद मुख्यमंत्री ने अपने दोनों उपमुख्यमंत्री के साथ मिलकर जमीन पर जाकर स्थिति की समीक्षा करने और उसको सुधारने का फैसला किया है. जिससे लोकसभा चुनाव से पहले सभी तरह की समस्याओं को दूर कर लिया जा सके. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा ने प्लानिंग करना शुरू कर दिया है.
वर्तमान में सभी कार्यां की रूपरेखा इसी तरह बनाई जा रही है कि 2024 के लिए धरातल तैयार किया जा सके. उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में भाजपा ज्यादा फोकस कर रही है. दरअसल, यहां विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी गठबंधन का प्रदर्शन एनडीए गठबंधन की अपेक्षा बेहतर रहा था. ऐसे में भाजपा इस इलाके को लेकर अलग रणनीति बनाने की कोशिशों में जुटी है. यही कारण है कि इस इलाके में हर थोड़े दिन बाद सीएम योगी दौरा कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी भाजपा के प्लान 2024 का ही हिस्सा बताया जा रहा है.