बेंगलुरु में युवक ने बुजुर्ग को स्कूटर से 1 किमी तक घसीटा, घटना का Video आया सामने

News

ABC NEWS: बेंगलुरु में एक बुजुर्ग व्यक्ति को स्कूटर से करीब 1 किलोमीटर तक घसीटने का मामला सामने आया है. आरोपी शख्स इस घटना के बाद से ही फरार है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें तेज रफ्तार से चल रहे स्टूकर के पीछे व्यक्ति को घसीटते हुए देखा जा सकता है. पीड़ित की पहचान 71 वर्षीय मुथप्पा के तौर पर हुई है जो पब्लिशर के तौर पर काम करते हैं. वीडियो को देखने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया है और आरोपी के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिए जाने की मांग की जा रही है.

स्कूटर राइडर की पहचान साहिल के तौर पर हुई है. दरअसल, हुआ यह था कि साहिल ने मुथप्पा की SUV को पीछे से टक्कर मार दी. इससे भड़के मुथप्पा गाड़ी से उतरकर जब उससे सवाल-जवाब करने गए तो वह भागने लगा. मुथप्पा ने जब उसके स्कूटर को पकड़ने की कोशिश की तो वो उसी में फंस गए. इस बीच साहिल रुका नहीं और उन्हें घसीटता हुआ ही तेजी से भागने लगा। मुथप्पा करीब एक किमी तक घसीटते रहे.

पीड़ित मुथप्पा ने खुद बताई पूरी घटना

इस घटना में मुथप्पा घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया, ‘वह बहुत घमंडी था. मेरी बोलेरो को पीछे से धक्का मारने के बाद रुका नहीं और वहां से भागने की कोशिश करने लगा. मैं उसे बचकर जाने देना नहीं चाहता था. मैंन उसका स्कूटर से जोर से पकड़ लिया मगर वह चाहता था कि मैं इसे छोड़ दूं. जब वह आगे बढ़ने लगा तो कुछ लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की. आखिरकार दो ऑटो ड्राइवर्स और बाइर्स उसे रोकने में सफल हुए.’

मुथप्पा ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस बुलाई और मुझे इलाज के लिए भेजा. मौके पर बहुत से लोग इकट्ठा हो गए थे और इन लोगों ने स्कूटर चलाने वाले को मारा भी. मेरी गाड़ी को धक्का मारने के बाद अगर वह सॉरी बोल देता तो मैंने उसे छोड़ दिया होता. जब मैं चलते हुए स्कूटर में फंसा था तो मुझे अपने जूतों और कपड़ों से चोट से बचने में कुछ मदद मिली. जूते और कपड़े तो अब पूरी तरह से खराब हो गए हैं. मुझे शरीर के नीचले हिस्से में चोटें आई हैं.’

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media