ABC NEWS: कानपुर देहात के गजनेर क्षेत्र के नाही गांव में घर में छत के कुंडे पर फंदा डालकर फांसी लगा ली. परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया. आत्महत्या की वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही है.
ज्यूनियां गांव के मजरा नाही निवासी अमरजीत बकरी पालन का काम करता था. कुछ दिनों से वह गुमसुम रह रहा था. शुक्रवार रात में उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली. सुबह जानकारी पर घर में कोहराम मच गया. पति की मौत से उसकी पत्नी धनपपति बदहवास हो गई. मां किशोरी देवी और पुत्रों रोहित व सौरभ का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. शनिवार सुबह परिजनों ने मूसानगर में उसका अंतिम संस्कार कर दिया. परिजनों ने बताया कि अमरजीत आर्थिक तंगी से परेशान था.
पामा चौकी प्रभारी कौशल कुमार ने बताया कि परिजनों ने घटना की सूचना नहीं दी है. जानकारी मिलने पर पुलिस कर्मियों को भेजा गया था लेकिन तब तक परिजन शव अंतिम संस्कार के लिए ले जा चुके थे.