ABC NEWS: यूपी विधानसभा मॉनसून सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता विरोधी दल अखिलेश यादव के बीच जमकर जुबानी तीर चले. इस दौरान उन्होंने शिवपाल सिंह यादव का बार-बार नाम लिया और उनके बहाने अखिलेश यादव पर निशाना साधते रहे. योगी के अंदाज और शिवपाल को लेकर उनके तंज पर सदन में कई बार ठहाके भी गूंजे. इसी क्रम में योगी ने शिवपाल सिंह यादव को सम्बोधित करते हुए विपक्ष को अपनी ओर से यह भी जता दिया कि 2027 और 2032 में भी यूपी में बीजेपी की ही सरकार बनेगी. उन्होंने कहा, ‘आपके (शिवपाल यादव) रिहर्सल में कमी रह गई. चाचा कुछ तो सिखा दें, अभी बहुत फुरसत है. अभी 2022 से 27 चल रहा है। आगे भी 2027 से 32 तक भी चलेगा. चाचा अभी से तय कर लो, नहीं तो 2027 में सबसे पहले आप ही क्लीन बोल्ड होंगे.’
इसके पहले सपा अध्यक्ष और नेता विरोधी दल अखिलेश यादव ने करीब एक घंटे चार मिनट तक सरकार पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने बिजली, पानी, सड़क, किसान, छुट्टा जानवर सहित कई मुद्दे उठाए थे जिनका सीएम योगी ने एक-एक कर जवाब दिया. सीएम के निशाने पर अखिलेश रहे। उन्होंने शिवपाल सिंह यादव को बीच में रखकर तीखे व्यंग्य वाण छोड़ने में कोई कसर नहीं रखी. सीएम ने कहा कि आपकी कीमत यह लोग नहीं समझेंगे. आपके प्रति हमारी बहुत सहानुभूति है. आपके साथ अन्याय हुआ है. हम जानते हैं। 2024 में सपा का खाता भी नहीं खुलने वाला है। चाचा अभी से रास्ता तय कर लो.
शिवपाल बोले-पहले इंजीनियर रहे, फिर मुख्यमंत्री हो गए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां लगातार शिवपाल के बहाने अखिलेश पर निशाना साध रहे थे. वहीं शिवपाल ने भी बीच-बीच में खड़े होकर अपनी बात रखी। शिवपाल ने अपने समय में किए गए कामों को गिनवाया तो सीएम योगी ने कहा कि कुछ इमला भतीजे को सरकार में पढ़ा देते तो अच्छा रहता. इस पर शिवपाल ने कहा- पहले इंजीनियर रहे, फिर मुख्यमंत्री हो गए. शिवपाल की इस बात भी सदन में ठहाके सुनाई दिए.