पहलवानों को मिला मेनका गांधी का साथ, सपोर्ट करने वाली तीसरी Bjp सांसद

News

ABC NEWS: WFI प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को एक और भारतीय जनता पार्टी सांसद का साथ मिलता नजर आ रहा है. मेनका गांधी ने पहलवानों को न्याय मिलने का भरोसा जताया है. इससे पहले महाराष्ट्र से लोकसभा सांसद प्रीतम मुंडे ने प्रदर्शनकारियों के समर्थन की बात कही थी. हरियाणा से सांसद ब्रजेंद्र सिंह ने सहानुभूति जताई थी और विरोध प्रदर्शन को दुखद बताया था.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, श्रीनगर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मेनका गांधी ने कहा, ‘मुझे भरोसा है कि अंत में उन्हें न्याय मिल जाएगा.’ खास बात है कि उनके बेटे और सांसद वरुण गांधी हाल के समय में भाजपा सरकार की कई नीतियों पर जमकर सवाल उठाते नजर आए हैं. वरुण और समाजवादी पार्टी के करीब आने की अटकलें भी थीं.

मुंडे ने कहा, ‘यह कोई भी सरकार या कोई भी पार्टी हो सकती है. मेरा मानना है कि इस स्तर के आंदोलन को अगर अनदेखा किया जा रहा है, तो यह सही नहीं है. इसे ऐसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. इसपर जरूरी ध्यान दिया जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘भले ही मैं इस सरकार का हिस्सा हूं, लेकिन हमें यह मानना होगा कि पहलवानों के साथ हमें जिस तरह से बात करनी चाहिए थी, वैसा नहीं हुआ.’

प्रीतम पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की बेटी और पंकजा मुंडे की बहन हैं. कहा जा रहा है कि दोनों ही भाजपा से खफा चल रही हैं.

हरियाणा सांसद सिंह ने पहलवानों की तरफ से मेडल बहाने की कोशिश पर दुख जताया था. उन्होंने कहा था, ‘अपने जीवनभर की मेहनत ओलंपिक्स, सीडब्ल्यूजी, एशियन गेम्स मेडल को पवित्र गंगा में बहाने के करीब आ गए पहलवानों के दर्द और असहाय स्थिति को मैं समझता हूं। यह दुखद है.’

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media