ABC News: जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे देश के दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया ने WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की बड़ी चुनौती को स्वीकार कर लिया है. बृजभूषण ने धरने पर बैठे विनेश फोगाट और बजंरग पूनिया को नार्को, लाइ डिटेक्टर टेस्ट की चुनौती दी थी और अब इस मामले पर बजरंग पूनिया की बड़ी प्रतिक्रिया आई है. बजरंग ने कहा कि वो लाई डिटेक्टर और नार्को टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हालांकि उन्होंने इसके लिए बड़ी शर्त भी रख दी.
#WATCH | “I would like to tell Brij Bhushan that not only Vinesh, all the girls who have given the complaint, are ready to undergo the Narco test. It should be done live so that the entire country knows about his cruelty to the daughters of the country,” says wrestler Vinesh… https://t.co/24RmbAU9JB pic.twitter.com/4V15l8UBTJ
— ANI (@ANI) May 22, 2023
उन्होंने कहा कि अगर फेडरेशन के घोटाले गिनाना है तो मैं नार्को करवाने के लिए तैयार हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लेकिन, उनके साथ विनोद तोमर, जीतेंद्र (महिला पहलवानों के चीफ कोच), फीजियो धीरेंद्र प्रताप का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिन लड़कियों ने शिकायत दी है, वो कह रही हैं कि हमारा नार्को हो, तो लड़कियां करवाएंगी नार्को. पहलवानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने फिर से बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोपों को दोहराया. बजरंग पुनिया ने कहा कि कल बृजभूषण ने नार्को टेस्ट के ऊपर बयान दिया. नार्को टेस्ट सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से हो. पूरा देश लाइव देखे. उन्होंने कहा कि शिकायत करने वाली 7 लड़कियों का भी नार्को टेस्ट हो. हम तैयार हैं. उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर कार्रवाई हो. वो (बृजभूषण शरण सिंह) 500 किमी दूर बैठकर कुछ भी बोल रहा है. पुलिस हमें गुमराह कर रही है. विनेश फोगाट ने कहा कि जिस व्यक्ति पर 7 लड़कियों के यौन शोषण के आरोप हैं, उसे हीरो ना बनाया जाए. वो दोषी है उसे स्टार ना बनाएं. विनेश और बजंरग ने दावा किया कि नार्को टेस्ट में सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. विनेश ने कहा कि नार्को टेस्ट की बात तो सबसे पहले पहलवानों ने ही कही थी. साक्षी मलिक ने भी नार्को टेस्ट की बात कही और साथ ही बताया कि पहलवान मंगलवार रात को कैंडल मार्च करेंगे. बता दें रविवार को बृजभूषण सिंह ने सोशल मीडिया पर कहा था कि वो नार्को टेस्ट, पॉलीग्राफ टेस्ट और लाइ डिटेक्टर टेस्ट के लिए तैयार हैं. बस उनकी ये शर्त है कि विनेश और बजरंग का भी उनके साथ टेस्ट हो. अब पहलवानों ने उनका चैलेंज कबूल कर लिया है. अब देखना ये है कि इस मामले में आगे क्या होता है?
बता दें पहलवानों का आरोप है कि खेल मंत्रालय ने जो जांच कमेटी गठित की थी उसने बृजभूषण को बचाने की कोशिश की है. कमेटी पर वीडियो रिकॉर्डिंग से भी छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है.