World Cup 2023: भारत में विश्व कप नहीं खेलेगा पाकिस्तान! इस न्यूट्रल वेन्यू पर ICC बना रहा प्लान

Spread the love

ABC News: भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है. वहीं इससे पहले अब बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के सभी मुकाबले बांग्लादेश में आयोजित किए जा सकते हैं. आईसीसी फिलहाल हाइब्रिड वर्ल्ड कप की योजना पर चर्चा कर रही है.

पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप 2023 के अपने मुकाबले भारत की जगह बांग्लादेश में खेल सकती है. दरअसल, आईसीसी के मीटिंग में इस बात की चर्चा हुई है वहीं इस पर सभी की सहमति भी बनते हुए नजर आ रही है. हालांकि भारत सरकार आईसीसी को कहा है कि वह भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में पाक क्रिकेटरों को वीजा देगी. दरअसल, पाकिस्तान भारत में वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले न खेलकर भारत को जवाब देना चाहता है. दरअसल, इस साल एशिया कप 2023 आयोजन भी होना है. वहीं इसका आयोजन पाकिस्तान में होना है. हालांकि भारत पहले ही यह साफ कर चुका है कि टीम इंडिया एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी.

भारत के ऐलान के बाद ईएसपीएन के एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ था कि पिछले 5 महीनों से चलता आ रहा एशिया कप 2023 का विवाद अब लगभग सुलझने की कगार पर है. पिछले दिनों एशियाई क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग में लगभग यह बात बन गई है कि एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को ही मिलेगी, इस दौरान यह भी साफ कर दिया गया कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और वह अपने सभी मुकाबले अन्य किसी देश में खेलेगी. वहीं अब आईसीस की मीटिंग में पाकिस्तान ने भी वर्ल्ड कप में अपने मैचों को खेलने के लिए ऐसी ही योजना बनाई है. पाक टीम को भारत के मेजबानी से दिक्कत नहीं हालांकि वह अपने मुकाबले भारत के जगह बांग्लादेश में खेलना चाहती है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के महाप्रबंधक वसीम खान ने कहा है कि पाकिस्तान की टीम वनडे विश्व कप 2023 में अपने मैच तटस्थ स्थान (न्यूट्रल वेन्यू) पर खेल सकती है. वसीम खान ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि पाकिस्तान भारत में अपने मैच खेलेगा और इस टीम के सभी मुकाबले भारत के एशिया कप मैचों की तरह किसी तटस्थ स्थान पर खेले जा सकते हैं.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media