ABC News: बॉलीवुड के फ़िल्म स्टार सलमान खान ने तीन दशक पहले जोधपुर काकाणी गांव में काले हिरण का शिकार किया था. उसके बाद लगातार तीन दशक से सलमान खान जोधपुर कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं. वहां विश्नोई समाज काले हिरण का स्मारक बना रहा है. जोधपुर में काले हिरण का स्टेच्यू बनकर तैयार है. जल्द ही यह सलमान खान के शिकार वाली जगह पर काकाणी गांव में स्थापित कर दिया जाएगा.
दरसअल आज से तीन दशक पहले फ़िल्म स्टार सलमान खान फ़िल्म “हम साथ साथ है” कि शूटिंग के सिलसिले में जोधपुर में थे. उनके साथ फ़िल्म स्टार सैफ अली खान,नीलम, तब्बू,सोनाली बेंद्रे, सहित कई फ़िल्म स्टार शूटिंग कर रहे थे. लेकिन 27 सितंबर से एक अक्टूबर 1998 को फिल्म स्टार सलमान खान ने जोधपुर के अलग-अलग तीन इलाकों में तीन काले व तीन चिंकारा हिरण का शिकार किया था. सबसे पहले सलमान खान ने 27 सितंबर 1998 में काकाणी गांव में देर रात दो काले हिरणों का शिकार किया था, उसके बाद 1 अक्टूबर तक सलमान खान ने जोधपुर के काकाणी भवाद व घोड़ा फार्म हाउस क्षेत्र में तीन काले हिरण व तीन चिंकारा का शिकार किया था उसके बाद से लगातार तीन दशक से भी ज्यादा समय तक सलमान खान जोधपुर के कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं. इस मामले में सलमान खान को सेशन कोर्ट से 5 साल की सजा तक हो चुकी है और वह जोधपुर सेंट्रल जेल में तीन बार जेल जा चुके हैं. इस बीच विश्नोई समाज के आराध्य विष्णु भगवान के प्रिय हिरण का स्टेचू बनकर तैयार हो चुका है जो सलमान खान के शिकार किए हुए स्थान पर स्थापित होने वाला है. जोधपुर से 15 किलोमीटर दूर काकाणी गांव में जहां सलमान खान ने दो काले हिरण का शिकार किया था वहीं पर 7 बीघा जमीन पर काले हिरण का स्मारक बन रहा है. विश्नोई समाज के लोगों ने अपने आराध्य विष्णु भगवान के प्रिय काले हिरण का भव्य स्मारक बनाने को लेकर मुहिम शुरू की थी जो अब धरातल पर उतरने वाली है. जोधपुर के सिवांची गेट क्षेत्र में काले हिरण की मूर्ति बनकर लगभग तैयार है और जल्दी काकाणी गांव स्थित शिकार वाली जमीन पर स्थापित की जाएगी. फिल्म स्टार सलमान खान के हिरण शिकार प्रकरण के बाद विश्नोई समाज ने सलमान खान व अन्य फिल्म स्टार अभिनेताओं के खिलाफ 30 साल से अधिक लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी है. इस बीच काले हिरण के शिकार स्थल को स्मारक का रूप देने के लिए विश्नोई समाज के 200 लोगों ने काकाणी युवा नाम से एक ग्रुप बनाया और काले हिरण का स्मारक बनाने की मुहिम शुरू की. मुहिम रंग लाई और अब चंद दिनों में ही सलमान खान के शिकार करने वाले स्थल काकाणी गांव में 7 बीघा जमीन पर भव्य काले हिरण का स्मारक का उद्घाटन होने वाला है.