उन्नाव में बंदर ने दौड़ाया तो महिला की छत से गिरकर मौत, अबतक 12 लोग हो चुके घायल

News

ABC NEWS: शहरी क्षेत्रों से ज्यादा अब ग्रामीण इलाकों में कटखने बंदरों का आतंक कायम है. उन्नाव के बारासगवर के धानीखे़ड़ा में छत पर बंदर के हमले से बचने में दौड़ी महिला की छत से गिरकर मौत हो गई. इलाके के करीब पचास से ज्यादा गांवों में बंदरों की दहशत बनी है और रायपुर व जयराजमऊ गांव में बंदर के हमले से करीब 12 लोग घायल हो चुके हैं. बंदरों से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से जिला प्रशासन व वन विभाग के अधिकारियों के प्रति रोष है.

कस्बा धानीखेड़ा निवासी गोवर्धन यादव की 62 वर्षीय पत्नी सरला देवी शनिवार सुबह छत पर कपड़े फैलाने पहुंची तभी एक कटखने बंदर ने उस पर हमला बोल दिया. जान बचाने के लिए वह भागी ही थी कि पैर फिसलने से नीचे गिर गई. स्वजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जांच के दौरान सरला को मृत घोषित कर दिया गया. मां की मौत की सूचना पर विदेश में रहकर नौकरी कर रहे बेटे रिंकू व अंकुर फोन पर ही बिलख पड़े. वह घर के लिए निकले हैं। वहीं दो बेटी सोनी व मोनी का रो-रोकर बुरा हाल है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media