ABC News: कान्स फिल्म फेस्टिवल में फैन्स से लेकर सेलेब्स तक अपनी खास प्रेजेंस दिखाने के लिए पहुंच रहे हैं. 24 मई की रात इस खास फेस्टिवल का हिस्सा अनुराग कश्यप और सनी लियोनी भी बने. यहां उनकी फिल्म ‘कैनेडी’ का प्रीमियर भी हुआ. हालांकि इन सबके बीच अनुराग कश्यप ने कुछ ऐसा कर दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Anurag Kashyap fixes Sunny Leone’s dress in sweet moment from 76th Cannes Film Festival premiere of their film Kennedy on May 24, 2023 in Cannes, France.#SunnyLeone #Cannes2023 #CannesFilmFestival #Cannes #Kennedy #KennedyAtCannes #Bollywood #Hollywood #France #KateWinslet pic.twitter.com/xqtDKNS2aa
— Pratyush Barik (@PratyushBarik03) May 25, 2023
दरअसल कान्स के रेड कार्पेट से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें सनी लियोनी वन शोल्डर गाउन में पहुंची थीं. इस गाउन को पहन रेड कार्पेट पर जाते ही सनी का गाउन अनुराग के जूते में फंस गया. जिसके बाद अनुराग कश्यप सनी की ड्रेस संभालते नजर आए. इस वीडियो को देख हर कोई हैरान रह गया. साथ ही सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो खासा सुर्खियां बटोर रहा है.
कान्स के रेड कार्पेट से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें अनुराग कश्यप सनी लियोनी के ड्रेस को ठीक करते नजर आ रहे हैं. हुआ ऐसा कि सनी लियोनी का लेंथी गाउन अनुराग कश्यप के जूते में फंस जाता है. जिसके बाद अनुराग ने उस ड्रेस से अपने जूते को तो बाहर निकाला भी साथ ही सनी की ड्रेस भी ठीक करने लगे. इस मूवमेंट को वहां मौजूद कैमरे में कैद कर लिया गया. बस फिर क्या था. इस वीडियो को वायरल होने में थोड़ी देर लगी और सोशल मीडिया पर ये हॉट न्यूज़ बन गया.
View this post on Instagram
सनी लियोनी ने रेड कार्पेट पर अपनी प्रेजेंस की कुछ पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘कैनेडी का वर्ल्ड प्रीमियर और मुझे भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करने पर इससे ज्यादा गर्व की बात नहीं हो सकती. मेरे लिए और पूरी टीम के लिए ऐसा अद्भुत क्षण!’ बता दें कि ‘कैनेडी’ को अनुराग कश्यप ने कोरोना महामारी के समय महज 30 दिनों में शूट किया था. जो एक डार्क थ्रिलर है. इस फिल्म के साथ कानू बहल की फिल्म ‘आगरा’ का भी प्रीमियर किया गया.