ABC NEWS: राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम ने दो-तीन ठीक रहने के बाद आज बुधवार को फिर एक बार करवट ली है. शाम होते-होते आसमान में काले काले बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. जिससे तापमान में एक बार फिर गिरावट दर्ज कई गई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं नोएडा की बात करें तो तेज आंधी के बाद बारिश शुरू हो गई.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के बुद्ध-जयंती पार्क, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक, ITO, द्वारका, दिल्ली कैंट, इंडिया गेट, अक्षरधाम, पालम, सफदरजंग, लोधी रोड, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट, वसंत विधा और वसंत कुंज व इनसे सटे इलाकों में बिजली कड़कने के साथ ही हल्की बारिश दर्ज की गई है.
इसके अलावा दिल्ली के बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, रोहिणी, बादली, मॉडल टाउन, करावल नगर, अजादपुर, पीतमपुरा, दिल्ली यूनिवर्सिटी, सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, मुंडका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, कश्मीरी गेट, लाजपत नगर, छतरपुर और नोएडा व गाजियाबाद, सोनीपत, रोहतक में अगले कुछ घंटों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
बता दें कि इससे पहले मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था कि देश की राजधानी नई दिल्ली और आसपास के इलाकों में कल यानी 30 मार्च से बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. आज की बात करें तो नई दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए थे. वहीं, तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 30 मार्च को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19 और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रह सकता है. इसी के साथ दिल्ली में कल गुरुवार को बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. 31 मार्च को बारिश की गतिविधियों में बढ़त देखी जा सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, 31 मार्च को दिल्ली में गरज के साथ अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. 01 अप्रैल को भी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. हालांकि, 01 अप्रैल को बारिश की तीव्रता में कमी दर्ज की जा सकती है.
IMD के मुताबिक, गाजियाबाद में भी गरज के साथ बारिश हो सकती है. इसी के साथ, गाजियाबाद में धूलभरी आंधी भी चल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो 30 मार्च को गाजियाबाद में धूलभरी आंधी चल सकती है. वहीं, गरज के साथ बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी. तापमान की बात करें तो कल यहां न्यूनतम तापमान 21 और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रह सकता है. 31 मार्च को भी गाजियाबाद में एक या दो बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. बारिश का ये सिलसिला गाजियाबाद में 01 अप्रैल तक जारी रह सकता है.