आप हमें 40 में 40 सीट दीजिए, दंगाइयों को उलटा टांग देंगे’, बिहार में बोले अमित शाह

News

ABC NEWS: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के नवादा जिले में रविवार को आयोजित रैली के दौरान दंगाइयों को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने सूबे की जनता से अपील करते हुए कहा कि 2025 चुनाव में बीजेपी की बिहार में सरकार बनवा दीजिए, दंगा करने वालों को उलटा करके सीधा कर देंगे. उन्होंने कहा, ‘2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से सत्ता में लाएं. विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने में मदद करें. सारे दंगाइयों को उलटा लटका दिया जाएगा.’ शाह ने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में दंगा नहीं होता.

अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार और ललन सिंह को स्पष्ट कहना चाहता हूं कि आप लोग के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हैं. शाह ने कहा कि लालू के बेटे ने नीतीश को पलटू चाचा, गिरगिट, सांप कहा था लेकिन नीतीश उन्हीं लोगों के साथ चले गए. उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर एक-एक कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैंने ऐसी स्वार्थी सरकार नहीं देखी है. एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना है और लालू जी के बेटे को मुख्यमंत्री बनना है। इसी में बिहार की जनता को पीस रहे हैं.

शाह ने बताया ‘BAD सरकार’ का मतलब
शाह ने कहा, ‘मैं आज लालू जी को यही कहने आया हूं। नीतीश बाबू को आप जानते हो. प्रधानमंत्री वह बनने से रहे. वहां जगह खाली नहीं है। देश की जनता ने फैसला किया है कि मोदी जी तीसरी बार भी पीएम बनेंगे.’ केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि बिहार की जनता गलतफहमी में नहीं है. गलतफहमी में तो नीतीश कुमार हैं. उन्होंने कहा कि यह सरकार बुरी नीयत और बुरी नीति की सरकार है. यह बैड सरकार है। भ्रष्टाचार का बी, अराजकता का ए और दमन का डी। तीनों मिलकर यह बैड सरकार बनी है. शाह ने कहा, ‘इस बुरी सरकार को उखाड़ कर फेंक देना है. 2024 के बाद यह महागठबंधन नहीं रहेगा. यह अपने ही वजन से गिरने वाली है.’

नीतीश के लिए NDA का दरवाजा बंद: शाह
अमित शाह के निशाने पर जदूय सहित सीएम नीतीश कुमार रहे. उन्होंने कहा कि नीतीश के लिए एनडीए का दरवाजा बंद हो गया है. अब उनका साथ भाजपा कभी नहीं लेगी. यहां की धरती से ललन सिंह को भी मैं स्पष्ट कह देना चाहता हूं कि अब किसी भी कीमत पर उनसे समझौता नहीं होगा. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री बनने के मोह में नीतीश राजद के साथ चले गए. लालू प्रसाद के साथ जाने वाली सरकार बिहार में कभी शांति नहीं ला सकती है. नरेंद्र मोदी ही यहां की कानून व्यवस्था ठीक करेंगे. चुनाव परिणामों के बाद भी नीतीश को सरकार में नहीं लिया जाएगा. जदयू ने कश्मीर से धारा 370 हटाने का विरोध किया था. वे लोग तुष्टिकरण की राजनीति करना चाहते थे. राममंदिर का भी कांग्रेस, जदयू, राजद, विरोध करते थे.’

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media