ABC NEWS: दशहरा के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों की भारी भीड़ बुराई पर अच्छाई का पर्व मनाने के लिए विभिन्न रामलीला समारोहों में जमा हुई. पीएम मोदी द्वारका सेक्टर-10 की राम लीला में पहुंचे और रामलीला का मंचन देखा. इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह पर्व अपने संकल्पों को दोहराने का समय है. विजयादशमी का ये पर्व, अन्याय पर न्याय की विजय, अहंकार पर विनम्रता की विजय और आवेश पर धैर्य की विजय का पर्व है.
अगली रामनवमी रामलला मंदिर में
पीएम मोदी ने कहा- यह हमारा सौभाग्य है कि हम भव्य राम मंदिर बनते देख सकते हैं. राम मंदिर में भगवान राम के विराजमान होने में बस कुछ ही महीने बचे हुए हैं. भगवान श्री राम आने ही वाले हैं। अगली रामनवमी अयोध्या में रामलला के मंदिर में भव्यता के साथ मनाई जाएगी.
भारत को सतर्क रहने की जरूरत- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा- मौजूदा वक्त में भारत को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. हमें समाज में भेदभाव के अंत का संकल्प लेना चाहिए. आने वाले 25 साल भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. पूरी दुनिया आज भारत की ताकत देख रही है। अब हमें विश्राम नहीं करना है.
हमारी शक्ति पूजा विश्व कल्याण के लिए
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- विजयदशमी के दिन ‘शस्त्र पूजा’ की भी परंपरा है. भारत की धरती पर हथियारों की पूजा किसी भूमि पर प्रभुत्व के लिए नहीं वरन अपनी भूमि की रक्षा के लिए की जाती है. हमारी शक्ति पूजा सिर्फ हमारे लिए नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व का कल्याण करने के लिए है.
देशवासियों को दिलाया 10 संकल्प
पीएम मोदी ने कहा- आज मैं देशवासियों 10 संकल्प लेने की अपील करता हूं. मैं देशवासियों से पानी बचाने और डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने की अपील करता हूं. मैं वोकल फॉर लोकल के लिए आगे बढ़ने की अपील करता हूं.
भगवान राम के जीवन मूल्य सभी चुनौतियों का समाधान- राष्ट्रपति
वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा- विजयदश्मी के पावन अवसर पर मैं भारतवासियों को बधाई देती हूं और सबके सुख और समृद्धि की कामना करती हूं. यह पर्व हमारे महान राष्ट्र के साझा मूल्य को दर्शाता है. यह ऐसा पर्व है जो समाज में सच्चाई और मर्यादापूर्ण व्यवहार को अपनाने की प्रेरणा देता है. मौजूदा वक्त में हम भ्रष्टाचार, असमानता, अशिक्षा, जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद रूपी रावण जैसी कई बुराइयों का सामना कर रहे हैं. भगवान राम के जीवन मूल्य इन सभी चुनौतियों से निपटने में हम सभी की मदद कर सकते हैं.
पीएम मोदी समेत कई दिग्गज शामिल
प्रधानमंत्री मोदी द्वारका सेक्टर-10 की राम लीला में ‘रावण दहन’ कार्यक्रम शामिल हुए हैं. वहीं दिल्ली के लाल किला में आयोजित लव कुश रामलीला कमेटी में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पहुंचे हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी लाल किला में आयोजित लव कुश कमेटी में रामलीला देखने पहुंची हैं. इसी कमेटी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भी मौजूद रहेंगे. लोगों में इन सभी की उपस्थिति को लेकर बेहद उत्साह नजर आ रहा है.
सबसे पहले लव कुश रामलीला कमेटी ने की शुरुआत
लाल किला की लव कुश रामलीला कमेटी में रामलीला शाम 4.30 बजे से शुरू हो गई. सबसे पहले लव कुश रामलीला कमेटी के मंच पर रामलीला शुरू हुई. भगवान शिव जी और भगवान गणेश जी की एंट्री बड़ी क्रेन से हुई. इसके बाद भगवान श्री राम जी, माता सीता जी और लक्ष्मण जी की आरती की हुई. लोगों में राम लीला का जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है. लोगों की भीड़ लाल किला की राम लीलाओं में दोपहर 2.30 बजे से ही उमड़ने लगी. लाल किला के आसपास हर तरफ लोग रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों की तवसीर लगातार खींचते नजर आए.
3डी ग्राफिक्स के साथ राम लीला का मंच सजा
दिल्ली के लाल किला में आयोजित लव कुश रामलीला कमेटी के मंच पर 3डी ग्राफिक्स के साथ बड़ी स्क्रीन पर रामलीला को दिखाया जा रहा है. माता सीता के पीछे स्क्रीन पर 3डी ग्राफिक्स से प्रकृति के दृश्य को दिखा गया. इसके साथ ही मंच पर किरदार निभा रहे आर्टिस्ट इयर फोन माइक से अपनी भूमिका निभा रहे हैं.
सैंकड़ों पुलिस कर्मियों ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था
लाल किला के आसपास के क्षेत्र में और रामलीला के आसपास और अंदर दिल्ली पुलिस और सुरक्षा कर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था को संभाला हुआ है. लाल किला के पास वाहनों को खड़े करने नहीं दिया जा रहा है. इसके अलावा ई रिक्शा को भी हटाया गया.