टेस्ट सीरीज से पहले गुरू का आर्शीवाद लेने ऋषिकेश पहुंचे Virat Kohli, देखें Video

News

ABC News: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होने जा रहा है. बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाली है, ऐसे में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इस अहम दौरे से पहले जमकर नेट प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे है. जहां, एक तरफ भारत के कई खिलाड़ी नेट्स में पसीना बहा रहे है तो वहीं, दूसरी ओर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली सीरीज से पहले अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ स्वामी दयानंद गिरि का आशीर्वाद लेने ऋषिकेश पहुंचे.

सोशल इससे जुड़ी किंग कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस वक्त तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है, जिसमें सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है. ऐसे में स्टार खिलाड़ी विराट कोहली अपनी फैमली के साथ समय बिता रहे है. सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें किंग कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ ऋषिकेश पहुंचे है. जहां, वह स्वामी दयानंद गिरी आश्रम में गुरू का आर्शीवाद लेने गए. आश्रम के जनसंपर्क अधिकारी गुणानंद रयाल ने बताया कि उन्होंने यहां पहुंचकर ब्रह्मलीन दयानंद सरस्वती की समाधि के दर्शन किए साथ ही उन्होंने गंगा घाट पर संतों और पंडितों के साथ गंगा आरती भी की.

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 9 फरवरी से होने वाला है. ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे है कि इस सीरीज से पहले कोहली ने बेहतर प्रदर्शन के लिए मां गंगा का आशीर्वाद लिया. टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए विराट कोहली ने कुल 104 टेस्ट मैचों में 8119 रन बनाए है, जिसमें उन्होंने कुल 27 शतक और 7 दोहरा शतक जड़े है वहीं, 271 वनडे मैचों में 12809 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने कुल 46 शतक जड़ें है इसके अलावा 115 टी20 मैचों में 4008 रन बनाए हैं तीनों ही फॉर्मेट में कुलमिलाकर उन्होंने 74 शतक लगाए हैं ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि किंग कोहली वनडे और टी-20 के बाद टेस्ट में भी शतकों के सूखे को खत्म करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ी सेंचुरी लगाएंगे

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media