VIDEO: दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, आई तेज आंधी और बारिश; दिन में छाया अंधेरा

News

ABC NEWS: राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में आज, 23 सितंबर अचानक मौसम ने करवट ले ली और दिन में घना अंधेरा छा गया. इसके साथ ही तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रही है. हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही अच्छी बारिश की संभावना जताई थी.

दिन में इतना अंधेरा है कि लग रहा है शाम हो गई है. सितंबर खत्म होने को है लेकिन बारिश का सितम थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली में इंडिया गेट के पास का नजारा तो देखने वाला है. तेज बारिश के बीच धीमी गति से गाड़ियां चलती हुई नजर आईं. अगर तेज बारिश होती रही तो कई जगहों पर जलभराव की समस्या हो सकती है. ट्रैफिक जाम भी कई जगहों पर लग सकता है.

बता दें कि उत्तर-पश्चिम भारत से मॉनसून की वापसी हो रही है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि 25 सितंबर के आसपास ये शुरू होगा. लेकिन बारिश और आंधी पहले से ही दिल्ली और आसपास के इलाके में हो रही है. जान लें कि आमतौर पर, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 1 जून तक केरल में पहुंचता है और पूरे देश में पहुंचने में 8-10 दिन और लगाता है. फिर मॉनसून की वापसी 17 सितंबर के लगभग नॉर्थ-वेस्ट इंडिया से शुरू होती है जो 15 अक्टूबर तक चलती है. दिल्ली-एनसीआर में आज इसी का असर दिख रहा है.

तापमान की बात करें तो दिल्ली में आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 24 सितंबर को भी नई दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी या बारिश दर्ज की जाएगी.

बता दें कि 25 सितंबर तक उत्तर पश्चिम भारत से मॉनसून की वापसी शुरू हो सकती है. आईएमडी भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून के 25 सितंबर के आसपास उत्तर पश्चिम भारत से वापसी शुरू करने की संभावना है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media