ABC News: इंदौर के एमआइजी थाना क्षेत्र में चार लड़कियों ने एक युवती को बीच सड़क पर जमकर पीट दिया. लात-घूंसों के साथ उस पर बेल्ट भी बरसाए. इस दौरान सड़क पर भीड़ जमा हो गई. लोग युवती को बचाने के बजाय तमाशबीन बने रहे और वीडियो बनाते रहे. पीड़िता ने इस मामले में एमआइजी थाने में शिकायत की है. पुलिस वीडियो के जरिए मारपीट करने वाली लड़कियों की तलाश कर रही है.
#Indore | नशे में धुत्त लड़कियों ने पब के बाहर महिला से की मारपीट, घटना का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, एलआईजी तिराहे की घटना.@CP_INDORE @DGP_MP @MPDial100 #Girls #Wrestling #Fight #abcnewsmedia #इंदौर pic.twitter.com/RR6FJ4jljC
— Abcnews.media (@abcnewsmedia) November 7, 2022
मारपीट की यह घटना शुक्रवार रात की इंदौर के व्यस्त एलआइजी चौराहे की है. इसका वीडियो भी सामने आया है. एमआइजी थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात नेहरू नगर निवासी प्रिया वर्मा यहां चाय पीने आई थी. यहां चारों लड़कियों पहले से खड़ी थी. यहां घूरने की बात पर चारों लड़कियों ने प्रिया से पहले विवाद किया फिर मारपीट शुरू कर दी. चारों लड़कियों ने प्रिया को बाल पकड़कर सड़क पर पटक दिया. उसे लात-घूंसों से जमकर पीटा और बाल पकड़कर घसीटा भी. चारों में से एक लड़की ने बेल्ट से भी प्रिया की जमकर पिटाई कर दी. सड़क से गुजर रहे राहगीर भी इस दौरान रुक गए और मारपीट का वीडियो बनाने लगे, लेकिन किसी ने भी युवती का बचाव नहीं किया. मारपीट के बाद लड़कियां वहां से भाग गया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने चारों लड़कियों के खिलाफ मारपीट के मामले में केस दर्ज किया है.