ABC NEWS: कानपुर के जाजमऊ में एक समुदाय के युवक ने दूसरे समुदाय के खिलाफ धार्मिक टिप्पणी सोशल मीडिया पर की जिस पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाने जमकर हंगामा किया और तब तक किया जब तक आरोपी के खिलाफ जाजमऊ थाने में ममाला दर्ज नहीं कर लिया गया.
बजरंग दल के जिला संयोजक अमरनाथ ने बताया कि एक युवक ने इंस्टाग्राम में धार्मिक मामले को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी जिसको संज्ञान में लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जानकारी की तो पता चला कि जाजमऊ निवासी आरिफ नाम के युवक ने अपने इंस्टाग्रमा अकाउंट से अभद्र टिप्पणी की थी. गुरुवार को जाजमऊ थाने में जाकर कार्यकर्ताओं ने पुलिस से शिकायत की. साथ ही धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
थाना प्रभारी रामबाबू सिंह ने बताया कि तहरीर पर 153 ए और 295 ए के तहत मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है.