ABC NEWS: कल्याणपुर के शारदा नगर स्थित हॉस्पिटल में बुजुर्ग की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. बुजुर्ग को 1 महीने पहले लिवर और किडनी में इंफेक्शन की शिकायत पर भर्ती कराया गया था. परिजनों का आरोप है कि लाखों रुपए लेने के बाद भी बुजुर्ग को गलत इंजेक्शन लगाया गया. साथ ही इलाज के लिए दी गई दवाओं को भी चोरी किया गया.
किडनी और लीवर की शिकायत पर मरीज रजनीश शर्मा(60) को 1 महीने पहले हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां सोमवार को आईसीयू में रजनीश ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने हॉस्पिटल के संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मृतक के बेटे गौरव शर्मा का आरोप है कि 1 महीने के इलाज में 10 लाख से अधिक की रकम वसूली गई. साथ ही खरीदी गई दवाओं को भी चोरी किया गया. सोमवार को हॉस्पिटल स्टाफ की ओर से गलत इंजेक्शन लगाने के चलते मरीज की मौत का आरोप भी लगाया गया.
कल्याणपुर एसीपी विकास कुमार पांडे ने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया गया है. परिजनों की शिकायत के आधार पर सीएमओ को हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ रिपोर्ट भेजी जाएगी. साथ ही तहरीर के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.