ABC NEWS: कानपुर के सेन पश्चिम पारा में 10 जनवरी को हुए वरुण हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हत्याकांड के मास्टर माइंड गांजा तस्कर दंपती अभी फरार हैं. पकड़े गए आरोपियों ने प्रॉपर्टी मांगने को लेकर हत्या की बात कबूली है.
एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा के मुताबिक मास्टरमाइंड गुड़िया और वारदात को अंजाम देने वाला पंचू फरार है, जल्द दोनों की गिरफ्तारी की जाएगी
पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया है. एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस ने जब वरुण की बहन से पूछताछ की तो उसने बताया कि चकेरी के गणेशपुर निवासी पंचू अक्सर उसके घर आता है,जो उनके साथ पिता की तरह रहता है.
कुछ दिन पहले ही मां ममता ने पंचू से साथ में रहने की वजह से वरुण के नाम प्रॉपर्टी करने की बात कही थी. ज्यादा दबाव बनाया तो पंचू ने यह बात अपनी पत्नी गुड़िया को बताई. गुड़िया ने वरुण की हत्या की साजिश रची. गांजा सप्लाई करने वाले दो नाबालिगों को भी हत्या में शामिल किया गया. इसके बाद उसकी हत्या कर शव बंबा में फेंक दिया गया.
इस तरह से हुआ वारदात का खुलासा
वरुण की बहन से पूछताछ में पंचू का नाम सामने आ गया था. पंचू का मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई गई तो गुड़िया का नंबर सामने आया. सीसीटीवी फुटेज में बाइक का नंबर ट्रेस हुआ तो पंचू पर शक पक्का हो गया. इसी बीच गांजे की सप्लाई की बात सामने आई तो एक नंबर पुलिस को मिला. ये वही नंबर था, जिससे कल्याणपुर में दोनों नाबालिगों के पास कॉल आई थी. पुलिस ने जब गुड़िया का नंबर ट्रेस किया तो दोनों नाबालिग पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जुमेनाइल कोर्ट भेज दिया.
दोनों नाबालिगों ने वरुण के पैर पकड़े और पंचू ने गला रेत दिया
गुड़िया ने सबको पूड़ी सब्जी खिलाई और बाद में दूसरी बाइक से पंचू और पहली बाइक से दोनों नाबालिग वरुण को लेकर नाले किनारे पहुंच गए. यहां दोनों नाबालिगों ने वरुण के पैर पकड़े और पंचू ने गला रेत दिया. हत्या के बाद वरुण का शव नाले में फेंककर सभी फरार हो गए.