ABC News: आज बॉक्सिंग डे है. यह हर साल क्रिसमस के अगले दिन मनाया जाता है. इस मौके पर गिफ्ट देने की प्रथा है. आसान शब्दों में कहें तो क्रिसमस के अगले दिन यानी 26 दिसंबर को लोग एक दूसरे गिफ्ट देते हैं. वहीं, क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. भारत में भी क्रिसमस की धूम देखी गई. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक बेहद क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी कह उठेंगे वॉव.
Who doesn’t love a train covered in Christmas lights????
.
.
.#ViralHog #Christmas #Lights #MerryChristmas pic.twitter.com/KAFZgwcA8L— ViralHog (@ViralHog) December 24, 2022
वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि क्रिसमस के मौके पर ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इंजन से लेकर अंतिम बोगी तक लाइट्स लगाए गए हैं. हर डिब्बे को अलग-अलग रंगों के लाइट्स से सजाया गया है. लाइट्स को ऐसे अनुक्रम में लगया गया है, जिससे ट्रेन की खूबसूरती और बढ़ गई है. वहीं, जब ट्रेन अंधेरे को चीरते हुए घने जंगलों में प्रवेश करती है, तो सबसे पहले इंजन से निकलने वाले धुएं का दृश्य दिखता है. ये धुंआ बिल्कुल बादलों जैसा दिखता है. स्वर्ग पर आधारित फिल्मों में इस तरह के दृश्य देखने को मिलते हैं. इसके बाद जब ट्रेन आगे बढ़ती है, तो रोशनी से पूरा वन बिलकुल मधुवन जैसा दिखने लगता है। वहीं, ट्रेन अपनी मस्तानी चाल में आगे बढ़ती रहती है. वहीं, ट्रेन जैसे- जैसे आगे बढ़ती है, इंद्रधनुष समान नजारा देखने को मिल रहा है. पायलट एक बार हार्न भी बजाता है. यह दृश्य बेहद अनुपम है. इस वीडियो को ViralHog ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने अकाउंट से शेयर किया है.