ABC News: इस बार गणतंत्र दिवस पर एक नया इतिहास बनने जा रहा है. इस बार 26 जनवरी 2024 को कर्तव्य पथ पर परेड केवल महिलाएं परेड करती दिखेंगी. यहां तक कि परेड, मार्चिंग दस्ता, झांकी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भी सिर्फ महिलाएं ही नजर आएंगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रक्षा मंत्रालय के एक प्रस्ताव में कहा गया कि विस्तृत विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है कि गणतंत्र दिवस 2024 में महिलाओं की भागीदारी होगी. इन परेड करने वाली टुकड़ियों में मार्चिंग और बैंड परेड के दौरान झांकी और प्रदर्शन शामिल करने वाले दल भी है. रक्षा मंत्रालय ने इस बारे में गृह, संस्कृति और शहरी विकास मंत्रालय समेत विभिन्न मंत्रालयों को सूचित भी कर दिया है. सेना के सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया है कि हमें इस बारे में चिट्ठी मिली है और इस बात की चर्चा हो रही है कैसे इसे अमल में लाया जाए. रिपोर्ट्स के अनुसार, रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार विस्तृत विचार-विमर्श के बाद, यह निर्णय लिया गया है कि गणतंत्र दिवस 2024 में कर्तव्य पथ पर परेड के दौरान टुकड़ियों (मार्च और बैंड), झांकी और प्रदर्शन सहित महिलाओं की ही भागीदारी होगी.
रक्षा मंत्रालय ने गृह मंत्रालय, संस्कृति और शहरी विकास सहित अन्य मंत्रालयों को आने वाले वर्ष में सभी महिलाओं की परेड आयोजित करने के फैसले से अवगत कराया है. गौरतलब हो कि हाल के वर्षों में, रक्षा बलों और अर्धसैनिक टुकड़ियों की सभी संभावित भूमिकाओं में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप महिला आकस्मिक कमांडरों और डिप्टी कमांडरों को चुना गया है. इसी के साथ पहली बार लड़ाकू भूमिकाओं में भी महिलाओं की तैनाती की गई है. सरकार के इसी प्रयासों के कारण महिलाएं भारतीय वायु सेना में फाइटर पायलट भी बन पा रही हैं और जवानों के रूप में सेना में भी शामिल हुई हैं. हाल ही में सेना ने महिला अधिकारियों के लिए आर्टिलरी की रेजीमेंट भी खोली है.