ABC News: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कहा जा रहा है कि आईपीएल के मौजूदा सीजन के बाद वह पेशेवर क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट ऐसा सोच रहे हैं कि माही अगले सीजन से इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे, लेकिन धोनी के मन में कुछ और ही है. उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ बुधवार (तीन मई) को खेले जा रहे मैच से पहले बड़ा बयान दिया.
MSD keeps everyone guessing ?
The Lucknow crowd roars to @msdhoni‘s answer ??#TATAIPL | #LSGvCSK | @msdhoni pic.twitter.com/rkdVq1H6QK
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2023
टॉस के समय न्यूजीलैंड के कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने संन्यास को लेकर पूछा तो धोनी ने मजेदार जवाब दिया. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ”आपने फैसला किया है कि यह मेरा आखिरी आईपीएल है, मैंने नहीं.” धोनी के इस बयान से उनके फैंस काफी खुश हुए हैं. प्रशंसकों में इस बात की उम्मीद जगी है कि चेन्नई के कप्तान अगले सीजन में दिखाई दे सकते हैं. टॉस की बात करें तो लखनऊ के खिलाफ धोनी ने टॉस जीता. उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. धोनी ने टॉस के दौरान कहा कि आपको मैदान और कंडीशन को देखना पड़ता है.
So what does that mean, Thala? ?#LSGvCSK #WhistlePodu #Yellove ?? @msdhoni pic.twitter.com/jX5CJgeGXn
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 3, 2023
चेन्नई के कप्तान ने यह भी बताया कि दीपक चाहर फिट हो गए हैं और वह आकाश सिंह की जगह टीम में शामिल हुए हैं. दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जाएंट्स की कप्तानी क्रुणाल पांड्या के हाथों में हैं. उन्हें चोटिल केएल राहुल की जगह टीम की कमान मिली है. यह पहली बार नहीं है जब धोनी ने संन्यास को लेकर बयान दिया है. इससे पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के बाद शुक्रवार (21 अप्रैल) को कहा था कि यह उनके करियर का आखिरी दौर है.
Showering Yellove! ?⛈️#LSGvCSK #WhistlePodu #Yellove ?? pic.twitter.com/I7pBNcDVJL
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 3, 2023
41 साल के धोनी ने खुद स्वीकार किया कि वह अपने करियर के आखिरी दौर का आनंद लेना चाहते हैं. ऐसी कई अटकलें हैं कि धोनी का मौजूदा सीजन आखिरी है और आईपीएल 2023 के बाद उनके संन्यास की घोषणा करने की उम्मीद है. धोनी ने कहा, ”चाहे मैं जितना भी लंबा खेलूं, लेकिन यह मेरे करियर का आखिरी चरण है. इसका लुत्फ उठाना जरूरी है. दो साल बाद प्रशंसकों को यहां आकर देखने का मौका मिला है. यहां आकर अच्छा लग रहा है. दर्शकों ने हमें बहुत प्यार और स्नेह दिया है.”