ABC News: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड में जसप्रीत बुमराह की जगह कौन लेगा, इसे लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी मंथन हुआ है. कई नाम सुझाए जा रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर्स भी इस मुद्दे पर अपनी-अपनी राय रख चुके हैं. लेकिन बीती रात इंदौर में हुए टी20 मुकाबले के बाद यह लगभग तय नजर आ रहा है कि मोहम्मद शमी ही जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने खुद यह इशारा किया है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह के रिप्लेसमेंट से जुड़े सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘हम इस बारे में अभी देखेंगे. अभी हमारे पास 15 अक्टूबर तक का समय है. मोहम्मद शमी निश्चित तौर पर सबसे आगे हैं. बदकिस्मती से वह यह सीरीज नहीं खेल पाए. फिलहाल, वह नेशनल क्रिकेट अकेडमी में हैं. हम उनकी रिकवरी की रिपोर्ट लेंगे और देखेंगे कि कोविड के 14-15 दिन बाद उनका क्या स्टेटस है. उसी के बाद हम कोई फैसला लेंगे. एक बार मुझे यह रिपोर्ट मिल जाए कि वह कैसे हैं तो उसके बाद हम बुमराह के रिप्लेसमेंट वाले टॉपिक पर आगे बढ़ेंगे.’ जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा थे लेकिन पीठ की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाने के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. उनकी जगह लेने के लिए टीम इंडिया के पास मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाज हैं. इन सभी में मोहम्मद शमी और दीपक चाहर सबसे आगे हैं. यह दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड के स्टैंड-बाय प्लेयर्स में भी शामिल हैं. अगर शमी कोविड-19 से पूरी तरह रिकवर नहीं हो पाते हैं तो दीपक चाहर को टीम इंडिया की स्क्वाड में एंट्री मिल सकती है.