लखनऊ में चोरों ने कैडबरी कंपनी के गोदाम से 17 लाख रुपए की चॉकलेट उड़ायी

News

ABC NEWS: राजधानी लखनऊ में चोरी की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां चोरों ने रुपये-पैसों की नहीं बल्कि चॉकलेट की चोरी की है. राजधानी लखनऊ में चिनहट के देवराजी विहार इलाके में चोरों ने कैडबरी कंपनी के गोदाम से 17 लाख रुपए की चॉकलेट की चोरी कर ली है. इतना ही नहीं, पहचान उजागर न हो इसके लिए चोर सीसीटीवी और डीवीआर भी अपने साथ लेकर चलते बने.

दरअसल, यह घटना 15 अगस्त की रात की बताई जा रही है, जहां देवराजी विहार इलाके में कैडबरी कंपनी के गोदाम से चोर 17 लाख रुपए की चॉकलेट और बिस्किट उड़ा ले गए. फिलहाल, इस मामले में पुलिस में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस चोरों को पकड़ने और 17 लाख रुपए की चॉकलेट का पता लगाने में जुट चुकी है.

इस बीच कैडबरी के डिस्ट्रिब्यूटर राजेंद्र सिंह सिद्धू ने कहा कि हमने चिनहट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इतना ही नहीं, उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास कोई इनपुट है, तो कृपया हमारा मार्गदर्शन करें. एफआईआर के मुताबिक, ओमेक्स सिटी के रहने वाले व्यापारी राजेन्द्र सिंह सिद्धू कैडबरी के डीलर हैं और पिछले दो महीने से किराए के मकान में रहते हैं.

राजेन्द्र सिंह सिद्धू द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक, देवराजी विहार इलाके में स्थित घर पर ही उन्होंने गोदाम बना रखा है. 15 अगस्त की रात पड़ोसी ने गोदाम के अंदर के दरवाजे खुले होने की सूचना दी. जिसके बाद उन्होंने आकर देखा तो गोदाम से चोरी हो चुकी थी. गोदाम से करीब 17 लाख रुपये की कैडबरी की चाकलेट और बिस्किट गायब थी. इतना ही नहीं, चोरों ने गरम कपड़े, कैमरा, डीवीआर, हैंडीकैम भी चुरा लिया है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media