यूजर्स की समस्या होगी खत्म, Google Chat में मिलेगा अब यह नया फीचर

News

ABC News: Google ने Spaces में संदेशों के लिए Google चैट में Conversation Summaries का फीचर पेश किया है. इस नई फीचर के बाद आपको प्रीमियम Workspace में स्पेस चैट में आपकी बातचीत का सारांश मिलेगा.

अक्सर देखा जाता है कि यूजर्स को अपने वर्कस्पेस में लंबी लंबी बातचीत जारी रखना मुश्किल हो जाता है. इसके साथ ही उन्हें चैट में नई बातचीत के लिए Spaces को भी चेक करते रहना पड़ता है. अब गूगल ने इस समस्या का समाधान करने के लिए चैट का सारांश आपके वर्कस्पेस में Spaces के अंदर Chat के शीर्ष पर दिखाई देगा. आपको इन सारांशों को पढ़ने के लिए बस Spaces Chats के सारांश पर क्लिक करना की आवश्यकता पड़ेगी. Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिये कहा ‘हम Spaces में संदेशों के लिए Google चैट में वार्तालाप सारांश प्रस्तुत करने जा रहे हैं. इसके बाद जब ये सारांश उपलब्ध हो जायेंगे, तो स्वचालित रूप  से जनरेट किए गए सारांश वाला कार्ड दिखेगा, क्योंकि यूजर्स बिना पढ़े संदेशों के साथ Spaces में प्रवेश करते हैं. कार्ड में स्पेस में चर्चा किए गए विभिन्न विषयों के सारांश की एक लिस्ट भी शामिल होगी.’ Google के ब्लॉग पोस्ट में यह भी कहा गया है ‘यह सुविधा हमारे अत्याधुनिक अमूर्त (abstractive) सारांश मॉडल पेगासस द्वारा सक्षम है. यह चैट वार्तालापों के लिए उपयोगी और संक्षिप्त सारांश उत्पन्न करेगा. यह फीचर वर्तमान में सिर्फ प्रीमियम Google Workspace बिजनेस ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है.’

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media