ग्रीन पार्क में फिर दिखेगा सचिन के बल्ले का जादू:4 टेस्ट और 8 वनडे मैच खेले हैं, आस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था शतक

News

ABC NEWS: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर कानपुर के ग्रीन पार्क में मैच खेलेंगे. सचिन और साउथ अफ्रीका के ऑल राउंडर एंड्रयू सायमंड्स के बीच रोमांचक मैच एक बार फिर देखने को मिलेगा. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन का आगाज 10 सितंबर से होने जा रहा है. कानपुर को पहली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिला है. वहीं कानपुर के लोग सचिन के स्वागत की तैयारी में लगे हुए हैं. ग्रीन पार्क में सचिन ने 4 टेस्ट मैच और 8 वनडे खेले हैं. इसमें सचिन का एक शतक भी शामिल है.

सिर्फ एक शतक लगा पाए ग्रीन-पार्क में
सचिन ने भले-ही चार टेस्ट मैच और आठ वनडे खेले हैं, लेकिन उनके बल्ले से इस मैदान में सिर्फ एक ही शतक आया था. वो भी साल 1997 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ. इसको देखते हुए कानपुर के क्रिकेट प्रशंसक ग्रीन पार्क में होने वाले इंडिया के दोनों मैच में सचिन की अच्छी और यादगार पारी की उम्मीद कर रहे हैं.

सचिन का औसत ग्रीन पार्क में ठीक रहा है
ग्रीन पार्क में सचिन का बल्लेबाजी औसत ठीक रहा है. दर्शक अभी भी उनके खेल के प्रशंसक बने हुए हैं. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट में दुनियाभर के उन क्रिकेटरों को मैदान पर खेलते हुए देखने का मौका मिलता है, जो क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.

इनमें भारत की ओर से सचिन, युसूफ पठान और कई विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट का पहला सीजन 2020-21 में आयोजित हुआ था. वहीं दूसरा सीजन पिछले साल आयोजित होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसको स्थगित कर दिया था.

वीरेंदर सेहवाग और सुरेश रैना नहीं है टीम में शामिल
ग्रीन पार्क में होने वाले इंडिया टीम के मैच साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के साथ हैं. इन दोनों मैचों में शहर के क्रिकेट प्रेमी वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना जैसे बल्लेबाजों का जादू नहीं देख पाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही खिलाड़ी इस समय व्यस्त होने के कारण कानपुर के मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

ग्रीन पार्क में टेस्ट मैच का रिकॉर्ड
8-12 दिसंबर 1996 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए 61 और 36 रन बनाए तब वो टीम के कप्तान भी थे
22-25 नवंबर 1999 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए 15 और 44 रन बनाए
20-24 नवंबर 2004 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए सिर्फ पहली पारी में 03 रन बना पाए, यह मैच तीन दिन में खत्म हो गया था
24-27 नवंबर 2009 को श्रीलंका के खिलाफ 40 रन बनाए यह मैच तीन दिन में खत्म हो गया था

टीम में ये खिलाड़ी हैं शामिल

  • सचिन तेंदुलकर (कप्तान)
  • युवराज सिंह
  • इरफान पठान
  • यूसुफ पठान
  • हरभजन सिंह
  • मुनाफ पटेल
  • एस बद्रीनाथ
  • स्टुअर्ट बिन्नी
  • नमन ओझा
  • मनप्रीत गोनी
  • प्रज्ञान ओझा
  • विनय कुमार
  • अभिमन्यु मिथुन
  • राजेश पवार​​​​​​​​​​​​​​
  • राहुल शर्मा

8 टीमें सीरीज में लेंगी हिस्सा
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन में विश्व की लगभग 8 टीमें शिरकत करेंगी. इस बार न्यूजीलैंड लीजेंड्स इस सीजन में नई टीम होगी। इसके अलावा भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीम मैच खेलेगी. इस सीरीज के कन्वीनर अनस बकाई के मुताबिक अन्तर्राष्ट्रीय टी-20 मैच के जैसे ही इसका आयोजन किया जाएगा.

ग्रीन पार्क में इंडिया की टीम खेलेगी 2 मैच

  • 10 सितंबर – इंडिया और साउथ अफ्रीका
  • 11 सितंबर – इंग्लैंड और वेस्टइंडीज
  • 11 सितंबर – श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया
  • 12 सितंबर – न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ्रीका
  • 13 सितंबर – इंग्लैंड और श्रीलंका
  • 14 सितंबर – इंडिया और वेस्टइंडीज
  • 15 सितंबर – बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media