ABC NEWS: जब कानून की रक्षा करने वालों की दहलीज पर ही जब कानून चकनाचूर होता दिखे तो इसे त्रासदी ही कहा जाएगा. ऐसा ही कुछ नजारा को कमालगंज थाने की चौकी खुदागंज में नजर आया. चौकी पर एक बमुश्किल दस-बारह साल का एक बच्चा लंबा सा डंडा लगी झाड़ू से सफाई करने का एक वीडियो गुरुवार को वायरल हो गया. मामले में श्रम प्रवर्तन विभाग के अधिकारियों से पूछा गया तो बोले कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
बाल श्रम जैसी सामाजिक बुराई को रोकने के लिए शासन के निर्देश पर बाकायदा श्रम प्रवर्तन विभाग की ओर से वर्ष में कई बार प्रवर्तन अभियान चलाया जाता है. हालांकि अभियान में अधिकांशतय: खानापूरी ही होती है। विभाग की ओर से जागरूकता अभियान भी चलाए जाते हैं. इनअभियानों में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की भी सहभागिता रहती है.
इसके बावजूद अधिकांश ढाबों और वाहन मेकेनिकों की दुकानों पर छोटे-छोटे बच्चे काम करते दिख जाएंगे. हालांकि जब पुलिस थानों और चौकियों तक में बालश्रम होने लगे तो अचरज होना लाजिमी है. ऐसा ही एक वीडियो गुरुवार को वायरल हो गया. इसमें कमालगंज थाने की खुदागंज पुलिस चौकी पर एक दस-बारह साल का बच्चा लंबा सा डंडा लगी एक झाड़ू से बमुश्किल सफाई करता दिख रहा है.
मामले में थाना प्रभारी कमालगंज अमर पाल सिंह ने बताया कि सफाई कर्मी काम करने आया था. सफाई कर्मी के साथ उसका बेटा भी था. उसने पिता की झाड़ू पकड़ ली. इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वहीं श्रम प्रवर्तन अधिकारी आरके गुप्ता ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेकर जांच की जाएगी. मामले में जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.