न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में हुई ऐसी चूक, टीम इंडिया पर लगा भारी जुर्माना

News

ABC News: भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच गुरुवार को हैदराबाद में खेला गया पहला वनडे रोमांच से भरपूर रहा. इस पैसा-वसूल मैच में भारतीय टीम ने न्‍यूजीलैंड को 12 रन के करीबी अंतर से मात दी और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम पर खेले गए पहले वनडे में भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करके 50 ओवर में 349/8 का स्‍कोर बनाया. जवाब में न्‍यूजीलैंड की टीम 49.2 ओवर में 337 रन पर ऑलआउट हुई थी.

भारत ने मैच जरूर जीता, लेकिन इसके बावजूद उससे एक बड़ी चूक हुई, जिसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ा. भारतीय टीम पर पहले वनडे में धीमी ओवर गति के लिए मोटा जुर्माना लगाया गया है. भारतीय टीम पर धीमी ओवर गति के कारण मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगा है. मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने भारतीय टीम को निर्धारित समय से तीन ओवर कम फेंके जाने का दोषी पाया. भारतीय टीम पर फैसला लेने से पहले समय का ध्‍यान रखा गया था. आईसीसी खिलाड़‍ियों और खिलाड़‍ियों के समर्थन अधिकारी की आचार संहिता में आर्टिकल 2.2 के मुताबिक तय समय में एक ओवर कम करने की स्थिति में खिलाड़‍ियों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगेगा. चूकि भारतीय टीम तय समय से तीन ओवर पीछे थी, इसलिए उस पर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगा. भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने मैदानी अंपायर अनिल चौधरी और नितिन मेनन द्वारा लगाए अपराध को स्‍वीकार कर लिया है. इसके चलते किसी औपचारिक कार्रवाई की जरुरत नहीं है. भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे शनिवार को रायपुर में खेला जाएगा. भारतीय टीम की कोशिश मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी जबकि कीवी टीम सीरीज बराबर करने के लिए अपना पूरा जोर लगाते हुए नजर आएगी.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media