ABC News: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की है. न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रनों से हराया है. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जाने के लिए अपने दावे को काफी मजबूत कर लिया है.
पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 167 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 102 रनों पर ही ढेर हो गई. न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने चार ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट लिए तो वहीं ग्लेन फिलिप्स ने शानदार शतक लगाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने केवल 15 रनों पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और डैरिल मिचेल ने चौथे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की थी. फिलिप्स ने 61 गेंदों में अपना दूसरा टी20 इंटरनेशनल शतक पूरा किया. वह 64 गेंदों में 104 रन बनाने के बाद आखिरी ओवर में आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और चार छक्के लगाए. श्रीलंका के लिए कसुन रजिथा ने सबसे अधिक दो विकेट हासिल किए थे. स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंका के लिए शुरुआत काफी निराशाजनक रही और उन्हें केवल 8 रनों पर ही 4 झटके लग चुके थे. न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने पावरप्ले में काफी घातक गेंदबाजी की और 3 विकेट चटका दिए. दूसरे छोर से टीम साउथी ने भी एक विकेट लिया था. भानुका राजपक्षे ने 34 रन बनाते हुए अपनी टीम के लिए संघर्ष दिखाया, लेकिन उनके आउट होते ही श्रीलंका की टीम 65 रनों पर आठ विकेट गंवाकर मैच से बाहर हो चुकी थी. कप्तान दसुन शनाका ने 35 रनों की पारी खेलते हुए अंत तक संघर्ष दिखाया, लेकिन कभी भी अपनी टीम को जीत के करीब नहीं ले जा पाए.