ABC News: भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. नीदरलैंड्स के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की शानदार पारी के बाद लाजवाब गेंदबाजी कर मैच अपने नाम किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 179 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 9 विकेट पर 123 रन ही बना पाई. 56 रन से मैच जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने अंक तालिका में टॉप पोजिशन हासिल कर ली.
पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में रोमांचक जीत हासिल करने के बाद भारत ने नीदरलैंड्स के खिलाफ आसान जीत हासिल की. मैच को अपने नाम करने के साथ भी भारत ने ग्रुप की बाकी टीमों के लिए खासकर पाकिस्तान के लिए मुश्किल पैदा कर दी. विश्व कप में ग्रुप 2 के अन्य मैच में साउथ अफ्रीका को मिली जीत ने पाकिस्तान को तीसरे नंबर पर रहने को मजबूर कर दिया है. जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत भी उसे किसी तरह से दूसरे स्थान पर नहीं ला सकती. भारत इस वक्त दो मैच में दो जीत हासिल कर 4 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम बारिश की वजह से जिम्बाब्वे के खिलाफ 1 अंक बांटने के बाद बांग्लादेश को हराकर 2 अंक लेकर 3 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. बांग्लादेश की टीम 1 जीत के साथ 2 अंक लेकर फिलहाल तीसरे नंबर पर है. जिम्बाब्वे की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ रद्द हुए मैच के बाद 1 अंक लेकर चौथे नंबर पर है. पाकिस्तान की टीम भारत से मिली हार की वजह से पांचवें नंबर पर है. हालांकि जिम्बाब्वे को टीम हराकर बांग्लादेश को हटाकर तीसरा स्थान हासिल कर सकती है. नीदरलैड्स की टीम को दोनों ही मैच हारकर सबसे नीचले पायदान पर है.