ABC News: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर की सेल में छापेमारी की गई है. इस दौरान अधिकारियों को उसकी सेल में लग्जरी आइटम मिले हैं. सेल का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें सुकेश रोता नजर आ रहा है.छापेमारी का एक वीडियो सामने आया है. इसे मंडोली जेल में सुकेश की सेल का बताया जा रहा है. वीडियो में सुकेश की सेल में अधिकारी तलाशी करते नजर आ रहे हैं.
#WATCH | Luxury items found in conman Sukesh Chandrasekhar’s jail cell. CCTV visuals from Mandoli jail shared by sources show Sukesh after raids caught items in his jail cell.
(Source: Mandoli Jail Administration) pic.twitter.com/Fr77ZAsGbF
— ANI (@ANI) February 23, 2023
बताया गया कि छापे के दौरान सुकेश की सेल से 1.5 लाख रुपये की ब्रांडेड चप्पल मिली है. इसके अलावा 80 हजार रुपये की दो जींस भी मिली है.सुकेश चंद्रशेखर को 200 करोड़ की ठगी मामले में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पहले सुकेश को तिहाड़ जेल में रखा गया था लेकिन बाद में मंडोली जेल में ट्रांसफर कर दिया गया. बीती 16 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय ने एक नए मामले में सुकेश को गिरफ्तार किया. यह गिरफ्तारी रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड के पूर्व प्रमोटर मालविंदर सिंह पत्नी अदिति सिंह को धोखा देने के मामले में की गई है. आरोप है कि सुकेश ने अदिति सिंह से 3.5 करोड़ रुपये की ठगी की थी. महाठग सुकेश चंद्रशेखर का नाम कई एक्ट्रेस के साथ भी जुड़ा. ईडी के साथ पूछताछ में उसने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकली फर्नांडीज के साथ रिश्तों को लेकर खुलासा किया था. हालांकि, जैकलीन ने कहा था कि वह सुकेश के आपराधिक कामों के बारे में नहीं जानती थी. इसके अलावा सुकेश का नाम नोरा फतेही के साथ भी जुड़ा. उसने नोरा को महंगे गिफ्ट दिए जाने के बारे में जानकारी दी थी.