ABC NEWS: यूपी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां जारी हैं. ऐसे में एक तरफ सुरक्षा को लेकर काम किया जा रहा है तो दूसरी तरफ लखनऊ को और आकर्षक भी बनाया जा रहा है. विदेश से आने वाले मेहमानों के लिए लखनऊ आकर्षण का केंद्र होगा. इसके लिए लखनऊ को सजाया जा रहा है. इसी के तहत लखनऊ में एयरपोर्ट पर भगवान राम के भाई लक्ष्मण की प्रतिमा लगाई गई है. इस मूर्ति की खासियत है कि ये 12 फीट ऊंची है और वजन में 1200 किलो की है. लखनऊ में अमौसी में स्तिथ चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इस मूर्ति को लगाया गया है.
यूपी के अयोध्या में बन रहे भगवान राम के मंदिर की चर्चा देश-विदेश में है. ऐसे में इसी की झलक देने के लिए लखनऊ के एयरपोर्ट पर भी भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण की मूर्ति लगाई गई है. बताया जा रहा है कि इसे नोएडा के प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार ने बनाया है. इसकी ऊंचाई 12 फीट रखी गई है. साथ ही इसका वजन 1200 किलो का है. इसे बनाने में 50 लाख रुपये लगे हैं.
बता दें कि 10 से 12 फरवरी के बीच यूपी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होगा. इस दौरान विदेश से मेहमान यूपी पहुंचेंगे. उनके आवभगत के लिए तैयारियां जारी हैं. साथ ही सुरक्षा के इंतजाम भी किए जा रहे हैं. सुरक्षा के लिए भी लखनऊ के सभी पुलिस कर्मियों को छुट्टी से वापस बुलाया गया है. 10 हजार पुलिस कर्मियों को मेहमानों की सुरक्षा के लिए तैनात किया जा रहा है. एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे.