ABC NEWS: दशहरा के बाद वापसी तो दिवाली, छठ पूजा पर घर आने की ललक के मद्देनजर रेल प्रशासन ने दिल्ली, पटना और गुवाहाटी के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. ये ट्रेनें एक-एक फेरा लगाएंगी. ये सभी ट्रेनें कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन से होकर चलेंगी. इन ट्रेनों के चलने से त्योहारों पर उमड़ने वाली भीड़ से राहत मिल सकेगी. जिन लोगों को अभी तक रिजर्वेशन नहीं मिल सका है वह इनसे यात्रा कर सकते हैं. माना जा रहा है कि दिवाली के मौके पर अभी कई अन्य ट्रेनों को भी चलाने की घोषणा होगी. दो महीने पहले से ही दिवाली पर आने और दिवाली बाद जाने के लिए ट्रेनें खचाखच भर चुकी हैं.
इसके अलावा रेलवे ने हावड़ा-नई दिल्ली अमृत कलश यात्री विशेष गाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया है. 02381 हावड़ा से 28 अक्तूबर को सुबह 8:10 बजे छूटेगी. देर रात 12:30 बजे गोविन्दपुरी और सुबह साढ़े आठ बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन 02382 नई दिल्ली से एक नवंबर को रात 10:45 बजे छूटेगी और सुबह 5:45 बजे गोविन्दपुरी पहुंचेगी. रात 10:10 बजे हावड़ा पहुंचेगी। 10 स्लीपर और छह सामान्य श्रेणी के कोच होंगे.
यह ट्रेनें चलेंगी
– 03205 पटना से 28 अक्तूबर को शाम 6:45 बजे चलेगी. अगले दिन सुबह छह बजे गोविंदपुरी पांच मिनट के लिए रुकेगी और दोपहर एक बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
– 03206 नई दिल्ली से एक नवंबर को सुबह 10 बजे चलकर शाम छह बजे गोविन्दपुरी और अगले दिन सुबह 4:15 बजे पटना पहुंचेगी। इसमें 16 स्लीपर कोच होंगे.
– 05656 गुवाहाटी से 27 अक्तूबर को सुबह सवा पांच बजे छूटेगी. 28 को सुबह साढ़े आठ बजे गोविन्दपुरी और दोपहर साढ़े तीन बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
– 05655 आनंदविहार से एक नवंबर को रात 11 बजे चलेगी. सुबह 5:55 बजे गोविन्दपुरी पहुंचेगी. शुक्रवार रात साढ़े 11 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी. इसमें 15 स्लीपर, 2 एसी थर्ड और एक एसी सेकंड कोच होगा.