ABC NEWS: भारतीय जनता पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर लोकसभा में हंगामा जारी है. इसी बीच खबर है कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें कड़े शब्दों में चेताया है. भाजपा सांसद को भविष्य में सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है. साथ ही दोबारा इस तरह की बयानबाजी करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है. बिधूड़ी ने बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली को लेकर अपशब्द कहे थे.
क्या था मामला
लोकसभा में चंद्रयान-3 को लेकर चर्चा चल रही थी. उस दौरान दक्षिण दिल्ली से सांसद बिधूड़ी ने दानिश अली को कई अपशब्द कहे. सामने आए वीडियो में सुना जा सकता है कि वह ‘उग्रवादी’ जैसे कई शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे. विपक्ष के नेताओं ने बिधूड़ी के इन टिप्पणियों पर जमकर आपत्ति दर्ज कराई है.
राजनाथ सिंह भी हुए नाराज
खबर है कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बिधूड़ी के बयान पर निराशा जाहिर की है. सिंह ने कहा कि उन्होंने टिप्पणियां नहीं सुनी हैं और अगर विपक्ष के सदस्यों की भावनाओं का आहत पहुंची है, तो उन्हें डिलीट करने का आग्रह किया है. कांग्रेस सदस्य के सुरेश ने कहा कि वह पहले ही अधिकारी को भाजपा सांसद के बयान को हटाने के लिए कह चुके हैं.
सिंह ने कहा था, ‘अगर सदस्य के बयान से विपक्ष को दुख पहुंचा है, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं.’ रक्षा मंत्री की तरफ से दी गई प्रतिक्रिया का विपक्ष ने स्वागत किया. कहा जा रहा है कि बिरला ने भी बिधूड़ी से मुलाकात कर बयानों पर आपत्ति दर्ज कराई है. स्पीकर ने भाजपा सांसद से भाषा की मर्यादा को बनाए रखने के लिए कहा है.