ABC NEWS: सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके 4 गैंगस्टर साथियों की संपत्ति जब्त होने की कार्रवाई मंगलवार से शुरू होगी. पहले चरण में 27 संपत्तियां चिन्हित की गई हैं. पुलिस ने संपत्ति गठित करने के लिए टीमों का गठन किया है. इंस्पेक्टर फीलखाना के नेतृत्व में गठित टीमें काम करेंगी.
गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई करेगी. बता दें कि 26 दिसंबर 2022 को पुलिस ने सपा विधायक इरफान सोलंकी समेत अन्य 4 पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी. अन्य की संपत्ति भी जब्त की जाएंगी। करीब 150 से 200 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त होगी.
इन क्षेत्रों संपत्ति की गई चिन्हित
ग्वालटोली, चमनगंज, कोतवाली, जाजमऊ और चकेरी थाना क्षेत्रों में सभी संपत्तियों को चिन्हित किया गया है. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सपा विधायक इरफान के भाई रिजवान भी करोड़ों की बेनामी संपत्ति का मालिक है. उसके पास भी कानपुर से लेकर उन्नाव तक करोड़ों की संपत्ति है. रिजवान उन्नाव का भू माफिया भी है.
इनकी संपत्ति भी होंगी जब्त
इसके साथ ही गैंग में शामिल सपा नेत्री के पिता शौकत पहलवान ने भी अवैध तरीके से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है. हिस्ट्रीशीटर इसराइल आटे वाला, मोहम्मद शरीफ की भी करोड़ों की संपत्ति जब्त की जाएगी.
इरफान की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम
कानपुर की सीसामऊ विधानसभा से सपा विधायक इरफान सोलंकी पर महिला का घर फूंकने के आरोप के बाद पुलिस का शिकंजा कसता चला जा रहा है. पुलिस ने एक महीने के भीतर इरफान के खिलाफ एक के बाद एक गैंगस्टर एक्ट समेत आठ मुकदमे दर्ज किए थे, इसमें दो में चार्जशीट दाखिल हो गई है. छह मामलों में चार्जशीट अंतिम पड़ाव में है. पुलिस 10 फरवरी तक उन मामलों में भी चार्जशीट दाखिल कर देगी.