ABC News : साल का दूसरा सूर्य ग्रहण आज पड़ रहा है जो अब शुरू हो चुका है. यह खंड सूर्यग्रहण यानी आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. इस ग्रहण का असर भारत समेत दूनिया के कई इलाकों में देखने को मिलेगा. 25 अक्टूबर दिन मंगलवार को सुबह 11.28 बजे से सूर्य ग्रहण शुरू हो चुका है और शाम 5.24 बजे तक करीब सात घंटे चलेगा. चूंकि दीपावली भारत में एक दिन पहले ही 24 अक्टूबर को मना ली गई है ऐसे में इस ग्रहण का दिवाली पर कोई असर नहीं रहा. आज ग्रहण काल में गोवर्धन पूजा होगी.
ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ और भगवत नाम का स्मरण बहुत ही शुभ फलदायी माना जाता है. ग्रहण पर गंगा समेत विभिन्न पवित्र नदियों में स्नान का भी महत्व हैं. लेकिन आज शाम करीब 4 बजे तक अमावस्या होने से ग्रहण और अमावस्या दोनों का लाभ मिल सकेगा. धर्मग्रंथों के अनुसार, सूतक के दौरान मंदिरों व स्थापित मूर्ति पूजा निषेध है. यही नहीं इस दौरान खाने-पीने की चीजों में तुलसी के पत्ते डालकर रखे जाते हैं. इसके अलावा मंदिरों में ग्रहण के बाद साफ-सफाई होने के बाद ही पूजा आरंभ होती है. ज्योतिषियों की मानें तो इस बार ग्रहण का स्पर्श इस बार भारत में ही होगा. भारत में यह सूर्य ग्रहण एक घंटे 45 मिनट तक ही देखा जा सकेगा. इसे देश के शहरों- नई दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, सूरत, पुणे, जयपुर, इंदौर, ठाणे, भोपाल, लुधियाना, आगरा, चंडीगढ़, उज्जैन, मथुरा, पोरबंदर, गांधीनगर, सिलवासा, सूरत और पणजी से देखा जा सकेगा. वहीं अन्य शहरों जैसे -हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, लखनऊ, कानपुर, नागपुर, विशाखापत्तनम, पटना, मंगलुरु, कोयंबटूर, ऊटी, वाराणसी और तिरुवनंतपुरम में एक घंटे से कम समय के लिए ग्रहण दिखेगा.