जौनपुर में मोहर्रम जुलूस में लगे सर तन से जुदा के नारे, वीडियो वायरल के बाद चार गिरफ्तार

News

ABC News: जौनपुर में मोहर्रम के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद नारे के विवाद के बाद एक और आपत्तिजनक नारा गूंजने का मामला सामने आया है. मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के करियांव बाजार का है. यहां बुधवार की शाम ताजिया दफन करने जा रहे मुस्लिम युवकों ने सर तन से जुदा के आपत्तिजनक नारे लगाए. इसका वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

बताया जाता है कि बुधवार को मोहम्मद हुसैन के मातमी जुलूस में शामिल लोगों ने खुलेआम सर तन से जुदा के नारे लगाए. आरोप है कि नारेबाजी करते हुए दूसरे समुदाय के लोगों को सांप्रदायिक उन्माद के लिए उकसाया गया. इसका वीडियो वायरल होते है एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष मीरगंज ने करियांव के चार लोगों मोशकील, अब्दुल, जीशान और हारिस को गिरफ्तार कर लिया है.  अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि मीरगंज के करियाव में मोहर्रम की दसवीं तारीख को ताजिया दफन के दौरान जुलूस में आपत्तिजनक नारे लगने की बात प्रकाश में आई थी. इसका वीडियो वायरल हुआ. घटना की छानबीन कराकर लोगों की पहचान कर थाना मीरगंज पर केस दर्ज कराते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें मो शकील, अब्दुल जब्बार, मो निसान और मो हरीश शामिल हैं. इन पर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media