ABC NEWS: कानपुर में सोमवार को सुबह से ही मौसम सुहाना बना हुआ है. दोपहर होते-होते शहर में कुछ हिस्सों में बारिश हुई और कुछ हिस्सो में सूखा पड़ा रहा. हालांकि बादल पूरे शहर में छाए हुए हैं. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अगले 2 से 3 दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. हालांकि बीच-बीच में धूप भी निकल सकती है.
कम हो गया तापमान
बारिश से शहर में अब हल्की ठंड लगने लगी है. रात और सुबह का तापमान 23 डिग्री के आसपास बना हुआ है जबकि दोपहर तक तापमान बढ़कर 25 से 27 डिग्री तक बना रहता है. लोगों को अब गर्मी से पूरी तरह राहत मिल चुकी है. सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक सितंबर जाते-जाते हल्की ठंड शुरू हो सकती है.
कानपुर आउटर में बारिश नहीं
सोमवार को मौसम ने बदली करवट ने लोगों को दिन में ही हल्की ठंड का अहसास कराया. वहीं पनकी, शताब्दी नगर, भौंती, टिकरा, सचेंडी की तरफ न के बराबर ही बारिश हुई. वहीं हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया, लेकिन कहीं भी जलभराव नहीं हुआ है.
कानपुर में तापमान
अधिकतम- 28.8 डिग्री
न्यूनतम- 23.6 डिग्री
हवा की स्पीड- 4.3 किमी/घंटा
बारिश- 7.2 मिमी.