ABC NEWS: कानपुर के दवा व्यापारी अमोल दीप सिंह के मामले ने और तूल पकड़ लिया है. भाजपा पार्षद सौम्या शुक्ला और उनके पति अंकित शुक्ला के खिलाफ सिखों ने मोर्चा खोल दिया. व्यापारी को न्याय दिलाने के लिए गठित 16 सदस्य एक्शन कमेटी ने बुधवार को कहा कि यदि 29 सितंबर की सुबह 11 बजे तक आरोपियों की गिरफ्तारी न हुई तो वे सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे. उसी दिन गुमटी गुरुद्वारा के नीचे बड़ा प्रदर्शन कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.
घटना को लेकर देश-विदेश में विरोध दर्ज किया जा रहा है. गुरुद्वारा भाई बानो साहब में पत्रकारों से वार्ता के दौरान श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान हरविंदर सिंह लॉर्ड, अजीत सिंह भाटिया, सुखविंदर सिंह लाडी, सरदार मोहकम सिंह, हरजीत सिंह इटावा वाले समेत अन्य सदस्यों ने कहा कि वे पुलिस के दिए आश्वासन से सहमत हैं. हालांकि गिरफ्तारी न हुई तो वह आर पार की लड़ाई भी लड़ने को तैयार है. उन्होंने कहा कि हमलावर सत्ता के नशे में धुत थे. भाजपा पार्षद के पति और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए.
पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए 25000 का इनाम भी घोषित किया है. अमोल की माता ने कहा कि वे केवल गुरुद्वारे में अपने बेटे के लिए अरदास करने आई थीं. बेटे की रोशनी वापस मिल जाए और न्याय मिले वह इतना ही चाहती हैं.