ABC News: श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर शुक्रवार को पहली बार मीडिया के सामने आए. उन्होंने कहा कि अभी जांच सही चल रही है, लेकिन वसई, तुलिंज पुलिस पहले इस मामले को गंभीरता से लेती तो शायद मेरी बेटी की जान बच सकती थी.
Shraddha murder case | Mumbai: The combined probe conducted by Delhi Police & Vasai police is going good. Still, Vasai Police, Nalasopara police showed laxity in the investigation which is unfortunate: Vikas Walker, Shraddha’s father pic.twitter.com/hnr6qh4YdE
— ANI (@ANI) December 9, 2022
श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने पुलिस पर कई आरोप लगाए हैं. मुंबई में एक प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया है. विकास वालकर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, मैं बीते दो साल से अपनी बेटी से बात करने की कोशिश करता रहा, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया. मुझे कभी नहीं बताया गया कि मेरी बेटी के साथ क्या हो रहा है. उन्होंने बताया कि आखिरी बार मेरी श्रद्धा से 2021 में बात हुई थी. उसने बताया वह बेंगलुरु में रहती है. मैंने 26 सितंबर को आफताब से बात की और बेटी के बारे में पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया.
Shraddha murder case | Mumbai: Delhi Police assured us that we will get justice. Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis also assured us of the same: Vikas Walker, father of Shraddha Walker pic.twitter.com/vYtIF2GA52
— ANI (@ANI) December 9, 2022
उन्होंने कहा कि मैं आफताब पूनवाला के लिए भी इसी तरह के सबक की उम्मीद करता हूं जैसे उसने मेरी बेटी की हत्या की. मैं श्रद्धा और आफताब के रिश्ते के खिलाफ था. मैं श्रद्धा के साथ हुई घरेलू हिंसा से अनजान था. मुझे लगता है, उसके परिवार को पता था कि वह उसके साथ क्या कर रहा था. डेटिंग ऐप्स की वजह से ही श्रद्धा आफताब के संपर्क में आई. आफताब ने ही श्रद्धा को घर छोड़ने के लिए बहकाया. 18 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को कुछ हद तक नियंत्रित किया जाना चाहिए. जो मेरे साथ हुआ वो किसी और के साथ ना हो.
Shraddha murder case | Though people have the right to use dating apps, these dating apps should be monitored. There can be criminals & terrorists…I think names of Aaftab’s family members should be there in chargesheet: Seema Kushwaha, Shraddha’s father’s lawyer pic.twitter.com/v7xQSNu3H5
— ANI (@ANI) December 9, 2022
उन्होंने कहा, वसई पुलिस के कारण आज हमें कई तकलीफों से गुजरना पड़ रहा है. श्रद्धा के पिता ने कहा, आफताब पूनावाला ने जिस तरह मेरी बेटी की हत्या की है, ठीक उसी तरह उसे भी सजा मिले. उसे फांसी की सजा होनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने आफताब के परिवार, मां-बाप और रिश्तेदारों की भी जांच की मांग की.