ABC News: मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव ने कहा कि नेताजी मेरे लिए पिता समान थे. नेताजी की अंतिम इच्छा थी कि पूरा परिवार एक साथ रहे. उन्होंने कहा कि आप देख सकते हैं कि यहां पूरा परिवार एक साथ मौजूद है. परिवार के सभी लोग एक साथ अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.
सोमवार को मुलायम सिंह यादव की अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार पहुंचे शिवपाल यादव की इस दौरान आंखें नम थीं. शिवपाल ने कहा कि नेताजी अब हमारे बीच नहीं है. हम नेताजी की जितनी सेवा कर सकते थे हमने की. नेताजी ने अपने जीवन में लंबे समय तक जनता की सेवा की. नेताजी पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक की आवाज बने. नेताजी ने संपूर्ण समाज की सेवा की और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लोगों की बात को सुना. नेताजी ने कभी भेदभाव नहीं किया. लोगों के नेताजी अब हमारे बीच नहीं है. गंगा में नेताजी की अस्थियां पूरे परिवार ने एक साथ पहुंचकर विसर्जित की हैं.