ABC News: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. टॉस भारत के पक्ष में रहा और जैसे ही फैसला बताने की बारी आई रोहित शर्मा भूल गए. उन्हें याद ही नहीं आया कि क्या करना है. उन्होंने अपना माथा पकड़ लिया.
🚨 Toss Update 🚨#TeamIndia win the toss and elect to field first in the second #INDvNZ ODI.
Follow the match ▶️ https://t.co/V5v4ZINCCL @mastercardindia pic.twitter.com/YBw3zLgPnv
— BCCI (@BCCI) January 21, 2023
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम और कमेंटेटर रवि शास्त्री उनका मुंह देखने लगे. करीब 1 मिनट दिमाग पर ज्यादा जोर डालने के बाद रोहित ने अपना फैसला सुनाया और पहले गेंदबाजी चुनी. इसके बाद रोहित ने बताया कि टॉस जीतने के बाद उन्हें क्या हो गया था. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस जीतकर फैसला लेना भूल गए.
A look at #TeamIndia‘s Playing eleven as we remain unchanged for the second #INDvNZ ODI👌🏻
Follow the match ▶️ https://t.co/V5v4ZINCCL @mastercardindia pic.twitter.com/ibbgWvzuUg
— BCCI (@BCCI) January 21, 2023
दरअसल, टॉस जीतने के बाद रवि शास्त्री ने उनसे पूछा कि वे क्या कहना चाहते हैं. ऐसे में रोहित भूल गए कि वे क्या करना चाहते हैं. उन्हें कॉल लेने में 20 सेकंड से ज्यादा समय लगा.