ABC News: लंदन में राहुल गांधी के दिए बयान पर लोकसभा और राज्यसभा में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. भाजपा सांसदों ने एक स्वर में राहुल गांधी पर निशाना साधा. सभी ने मांग उठाई की राहुल गांधी को देशवासियों और सदन से माफी मांगनी चाहिए. लोकसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इसी सदन के सदस्य राहुल गांधी ने लंदन में भारत का अपमान किया है. मैं मांग करता हूं कि उनके बयानों की इस सदन के सभी सदस्यों द्वारा निंदा की जानी चाहिए और उन्हें सदन के सामने माफी मांगने के लिए कहा जाना चाहिए.
वहीं, राज्यसभा में भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल गांधी एक प्रमुख विपक्षी नेता हैं. वह विदेश जाकर शर्मनाक तरीके से भारतीय लोकतंत्र पर हमला करते हैं. उन्होंने भारत और संसद के लोगों का अपमान किया है. भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है और सांसद संसद में बोल सकते हैं. राहुल गांधी को संसद में माफी मांगनी चाहिए. गोयल ने कहा, ‘हम मांग करते हैं कि राहुल गांधी संसद आएं और देश की जनता और सदन से माफी मांगें’. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘लंदन में राहुल गांधी ने कहा कि सांसदों को संसद में बोलने नहीं दिया जाता. यह लोकसभा का अपमान है. इस बयान पर सदन के स्पीकर को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. हमारे लोकतंत्र का अपमान करने के लिए उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए.’
राहुल गांधी पर बीजेपी नेता के हमले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे उनके बचाव में उतरे. खरगे ने कहा, “जो इस सदन का सदस्य नहीं है उनके उपर टिप्पणी करने की मैं निंदा करता हूं.” खरगे ने पीयूष गोयल पर राहुल गांधी के भाषण को अपने ढंग से पेश करने का आरोप लगाया और कहा कि डेमोक्रेसी की जगह बीजेपी के राज में नहीं हैं. खरगे ने कहा, हमें किसी कॉलेज में डेमोक्रेसी की बात कहने पर देशद्रोही कहा जाता है. जबकि प्रधानमंत्री विदेशों में भारत के 70 सालों के योगदान को नकारते हैं. ये तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली बात हो गई. खरगे ने सदन के अंदर उन्हें न बोलने देने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘अडानी के मुद्दे पर हम जेपीसी बिठाने की मांग कर रहे हैं. मुझे 2 मिनट भी नहीं बोलने दिया गया. पीयूष गोयल को बोलने के लिए 10 मिनट दिया गया. हमारा माइक भी बंद कर दिया गया और हंगामा किया गया. हम विक्रम बेताल की तरह इसके पीछे पड़े रहेंगे.