ABC NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वेशभूषा हमेशा चर्चा में रहती है. फिर चाहे गणतंत्र दिवस समारोह हो या देश स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाए. इस बार पीएम मोदी की जैकेट चर्चा का विषय बनी है. दरअसल, खास बात है कि यह जैकेट रिसाइकल की हुई बोतलों से तैयार की गई है. पीएम मोदी बुधवार को बजट सत्र के दौरान इसे पहनकर संसद पहुंचे थे.
बुधवार को संसद में पीएम मोदी जो जैकेट पहने नजर आए, वह इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ओर से उन्हें भेंट की गई है. प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, पीएम मोदी ने सोमवार को ही कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भारत ऊर्जा सप्ताह का उद्घाटन किया था. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इंडियन ऑयल की ‘अनबॉटल्ड’ पहल के तहत यूनिफॉर्म लॉन्च भी की थी.
पीएमओ के अनुसार, इंडियन ऑयल ने रिटेल कस्टमर अटेंडेंट्स और एलपीजी की डिलीवरी करने वाले कर्मियों के लिए इस तरह की यूनिफॉर्म्स अपनाने का फैसला किया है. खबर है कि एक यूनिफॉर्म तैयार करने में इस्तेमाल की हुईं 28 पीईटी बोतलों का उपयोग होगा.
A historic milestone for India’s Ethanol Blending Program! Taking our journey towards green & alternative fuels forward PM Sh @narendramodi Ji launches E20 the 20% ethanol blended fuel at at #IndiaEnergyWeek pic.twitter.com/ZAs289knzz
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) February 6, 2023
विज्ञप्ति में बताया गया, ‘इंडियनऑयल इस पहल को ‘अनबॉटल्ड’ – रिसाइकिल पॉलिएस्टर से बने मर्चेंडाइज के लिए लॉन्च किए गए सस्टेनेबल गारमेंट्स के लिए एक ब्रांड के माध्यम से आगे ले जा रहा है.’ बताया गया कि इस ब्रांड के तहत, इंडियनऑयल सेना के लिए गैर-लड़ाकू वर्दी, संस्थानों के लिए वर्दी/पोशाक और रिटेल ग्राहकों के लिए भी तैयार करने की योजना बना रहा है.
कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि रीड्यूस, रीयूज और रीसाइकल का मंत्र हमारी संस्कृति का हिस्सा रहा है. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक की बोतलों को यूनिफॉर्म के रूप में रीसाइकिल करने की पहल मिशन लाइफ को मजबूत करेगी.
संसद में जारी है हंगामा
बुधवार को भी अडानी समूह के मुद्दे पर संसद का माहौल गर्म रहा. विपक्षी दलों ने गांधी प्रतिमा पर जमकर प्रदर्शन किया। इनमें आम आदमी पार्टी, भारत राष्ट्र समिति, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद शामिल रहे. इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सरकार को घेरा और सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री को सदन में और ज्यादा समय गुजारना चाहिए. पीएम चुप क्यों हैं?’