ABC NEWS: चीन के हांगझोउ में जारी एशियन गेम्स में आज (29 सितंबर) छठा दिन है. भारत ने शूटिंंग में धमाकेदार शुरुआत की. भारत ने पहला सिल्वर मेडल शूटिंंग में जीता, फिर दिन का दूसरा गोल्ड मेडल भी शूटिंंग में जीता. भारत ने अब तक के एशियाड में शूटिंंग कैटगरी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. एशियाड के इस संस्करण में अब तक निशानेबाजी में 15 पदक (और आने वाले हैं) के साथ, भारत ने दोहा एशियाड में अपने शुरुआती सर्वश्रेष्ठ निशानेबाजी 14 पदकों को पीछे छोड़ दिया है.
With This 3 position Gold from the Men, India surpasses the highest 14 medal haul at Doha 2006. #indianshootingteam @WeAreTeamIndia #AsianGames2022
— Joydeep Karmakar OLY (@Joydeep709) September 29, 2023
भारत की अब तक की पदक तालिका
1: मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर
2: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
3: बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
4: मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
5: रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
6: ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड
7: आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
8: परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
9: ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
10: अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
11:महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
12:नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी – ILCA4 इवेंट): सिल्वर
13: इबाद अली सेलिंग (RS:X): कांस्य
14: घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड
15: सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा): सिल्वर मेडल
16: मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा): गोल्ड
17: सिफ्त कौर सामरा 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (महिला): गोल्ड मेडल
18: आशी चौकसे 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (महिला): ब्रॉन्ज
19: अंगद, गुरजोत और अनंत जीत: स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज
20: विष्णु सर्वनन, सेलिंंग (ILCA7): ILCA7
21: ईशा सिंंह, 25 मीटर पिस्टल शूटिंंग (महिला वर्ग): सिल्वर
22: अनंत जीत सिंह, शूटिंग (स्कीट): सिल्वर
28 सितंबर को इन खेलों में आए मेडल्स
23. रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रार: सांडा कैटगरी): सिल्वर
24: 10 मीटर एयर पिस्टल (अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह, शिव नरवाल) : गोल्ड
25: अनुश अग्रवाला (घुड़सवारी ड्रेसेज इंडिविजुअल इवेंट): ब्रॉन्ज
29 सितंबर को इन खेलों में आए मेडल्स
26: ईशा सिंह, दिव्या टीएस और पलक गुलिया (10 मीटर एयर राइफल शूटिंग): सिल्वर
27: ऐश्वर्य प्रताप सिंंह तोमर, अखिल श्योराण, स्वप्निल कुसाले ( 50 मीटर राइफल 3पी शूटिंग): गोल्ड