ABC News: बॉलीवुड और राजनीति का रिश्ता कोई नया नहीं है. कई सेलिब्रिटीज ने फिल्मी सितारों को छोड़ नेता से शादी की. स्वरा भास्कर के बाद परिणीति चोपड़ा भी घर बसाने के लिए एकदम तैयार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह जल्द ही AAP नेता राघव चड्ढा के साथ शादी करने जा रही हैं. यूं तो शादी की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, अब शादी की खबरों पर परिणीति चोपड़ा ने चुप्पी तोड़ी है.बीती रात यानी 28 मार्च 2023 को परिणीति चोपड़ा को शादी की खबरों के बीच एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान उनसे शादी को लेकर सवाल किया गया.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने राघव चड्ढा संग अपनी शादी पर कुछ बयान तो नहीं दिया, लेकिन उनकी शरमाती मुस्कुराहट ने इस सवाल का जवाब दे दिया. बता दें कि विरल भियानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें परिणीति को एयरपोर्ट की तरफ जाते देखा जा सकता है। इस दौरान पैपराजी पूछते हैं, ‘मैम वो न्यूज आ रही है वो कंफर्म है क्या? कोई आइडिया? कमेंट?’ इस पर परिणीति मुस्कुराने लगीं। पैपराजी ने कहा, ‘आप ब्लश कर रही हैं। कुछ तो बता दीजिए मैम।’ इसके बाद परिणीति अपनी कार में बैठ गईं और मुस्कुराते हुए बोलीं, ‘थैंक्यू! बाय, गुडनाइट।’ इसके बाद पैपराजी ने कहा, ‘थैंक्यू मैम! हम समझ सकते हैं.’ शादी का सवाल सुनकर परिणीति शर्म से लाल हो रही थीं. उनकी आंखों में भी चमक देखी जा सकती है. एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस व्हाइट हाईनेक के साथ ब्लैक कोट-पैंट में गॉर्जियस लग रही थीं.खबर आ रही है कि परिणीति ने राघव से सगाई भी कर ली है. आप सांसद संजीव अरोड़ा ने तो रूमर्ड कपल को बधाई तक दे दी. सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए संजीव ने लिखा था, “मैं परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को दिल से बधाई देता हूं. दोनों प्यार, खुशी और कंपैनियनशिप के साथ ब्लेस रहें. मेरी शुभकामनाएं हैं.” संजीव के इस ट्वीट के बाद कंफर्म माना जा रहा था कि दोनों वाकई एक-दूसरे के साथ जिंदगी भर साथ बिताने वाले हैं. परिणीति और राघव के रिश्ते की खबरें तब सामने आईं, जब दोनों लगातार दो बार डिनर और लंच डेट पर साथ नजर आए. उनकी केमिस्ट्री से कयास लगने शुरू हो गए कि वे डेटिंग कर रहे हैं. हालांकि, लोगों को दोनों की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है.