2 धमाकों से दहला पाकिस्तान: 52 की मौत,दर्जनों घायल, मस्जिदों को बनाया निशाना

News

ABC NEWS: पाकिस्तान में शुक्रवार को सिलसिलेवार दो बड़े बम धमाके हुए हैं. ये दोनों हमले अफगानिस्तान और ईरान की सीमा से सटे इलाकों में हुए हैं. पहला धमाका बलूचिस्तान में जुमे की नमाज के दौरान हुआ, जिसमें एक डीसीपी समेत 52 लोगों की मौत हुई है जबकि पचास से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. दूसरा धमाका खैबर पख्तूनख्वाह के हंगू में हुआ है.

खैबर पख्तूनख्वाह में हुए दूसरे धमाके में तीन लोगों की मौत हुई है जबकि 12 लोग घायल हुए हैं. यहां पुलिस लाइन के अंदर बनी मस्जिद में उस समय धमाका हुआ, जब जुमे की नमाज अदा की जा रही थी. इन दोनों घटनाओं में आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया.

रिपोर्ट के मुताबिक, कई लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की खबर है. बलूचिस्तान में सुसाइड हमलावर ने डीएसपी की जीप के बिल्कुल करीब आकर खुद को उड़ा लिया था. एक दिन में दो-दो धमाकों से पाकिस्तान दहल उठा है. इन दोनों फिदायीन हमलों के केंद्र में मस्जिद है, जहां जुमा होने की वजह से इतनी भीड़ थी कि पैर रखने तक की जगह नहीं थी. यहां लोग ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस के लिए इकट्ठा हुए थे. इन हमलों के बाद पाकिस्तान में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

दोआबा पुलिस स्टेशन के एसएचओ शहराज खान ने कहा कि यह विस्फोट हंगू में एक मस्जिद के भीतर हुआ. जिस समय धमाका हुआ, उस समय मस्जिद के भीतर 30 से 40 नमाजी थे. उन्होंने बताया कि विस्फोट की वजह से मस्जिद की छत ढह गई.

बता दें कि बलूचिस्तान के मास्टुंग जिले में मदीना मस्जिद के पास हुए आत्मघाती हमले के कुछ घंटे बाद ही यह दूसरा विस्फोट हुआ था. हालांकि, अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. इस धमाके में मास्टुंग के डीएसपी नवाज गाशकोरी की मौत हो गई.

विस्फोट के बाद सामने आई कई तस्वीरों और वीडियो में कई खून से सनी लाशें दिखाई दे रही हैं. बलूचिस्तान के अंतरिम सूचना मंत्री जान अचकजई ने कहा कि बचाव दल को मस्तुंग भेजा गया है. उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल लोगों को क्वेटा स्थानांतरित किया जा रहा है और सभी अस्पतालों में आपात स्थिति लागू कर दी गई है.इस बीच, अंतरिम गृह मंत्री सरफराज अहमद बुगती ने विस्फोट की कड़ी निंदा की और लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है.

बलूचिस्तान के अंतरिम सूचना मंत्री जान अचाकजई ने कहा कि मास्टुंग में बचाव टीमें पहले से मौजूद हैं. अत्यधिक रूप से गंभीर घायलों को इलाज के लिए क्वेटा भेज दिया गया है और सभी अस्पतालों में इमरजेंसी लगा दी गई है.

उन्होंने कहा कि दुश्मन बलूचिस्तान का धार्मिक सौहार्द बाधित करना चाहते हैं. यहां के केयरटेकर मुख्यमंत्री अली मरदन डोमकी ने मुजरिमों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं.

मस्जिद पर हुए हमलों से भड़का टीटीपी
पाकिस्तान में सिलसिलेवार मस्जिदों पर हुए हमलों से पाकिस्तान तालिबान (टीटीपी) भड़क गया है. टीटीपी के प्रवक्ता मुहम्मद खुरासानी ने इन आत्मघाती हमलों की निंदा करते हुए कहा है मस्जिदों सहित सार्वजनिक स्थानों पर हमला करना हमारी पॉलिसी के खिलाफ है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media