ABC NEWS: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ बेंगलुरु में विपक्ष का महाजुटान हुआ. कांग्रेस की बुलाई इस बैठक में 26 दलों के नेता पहुंचे. दो दिन तक चली इस बैठक में विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम ‘INDIA’ रखा गया. यानी 2024 में NDA का मुकाबला ‘INDIA’ से होगा. बैठक में गठबंधन के नाम समेत 6 मुद्दों पर चर्चा हुई.
I – Indian (इंडिया)
N – National (नेशनल)
D – democratic (डेमोक्रेटिक)
I – Inclusive (इंक्लूसिव )
A – Alliance (एलायंस)
खड़गे ने कहा- बीजेपी नेता सहयोगियों को साथ लाने के लिए दौड़ लगा रहे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, मुझे खुशी है कि बेंगलुरु में 26 पार्टियां एकजुट होकर काम करने के लिए मौजूद हैं. अभी हम सबकी मिलकर 11 राज्यों में सरकार है. बीजेपी को अकेले 303 सीटें नहीं मिलीं. उसने अपने सहयोगियों के वोटों का इस्तेमाल किया और सत्ता में आई और फिर उन्हें बाहर कर दिया.
खड़गे ने कहा, भाजपा अध्यक्ष और उनके नेता अपने पुराने सहयोगियों से समझौता करने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य की दौड़ लगा रहे हैं. उन्हें डर है कि जो एकता उन्हें यहां दिख रही है, उसका नतीजा अगले साल उनकी हार होगी. हर संस्था को विपक्ष के खिलाफ हथियार बनाया जा रहा है.
उन्होंने कहा, इस बैठक में हमारा इरादा अपने लिए सत्ता हासिल करना नहीं है. यह लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की रक्षा करना है. आइए हम भारत को प्रगति, कल्याण और सच्चे लोकतंत्र के पथ पर वापस ले जाने का संकल्प लें.
बैठक में पहुंचे सोनिया, राहुल और खड़गे
#WATCH बेंगलुरु: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, UPA प्रमुख सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी संयुक्त विपक्ष की बैठक के लिए पहुंचे। pic.twitter.com/9voacUOqxA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2023
मिलकर काम करेंगे, तो 2024 में अच्छी सरकार बनेगी- जयंत चौधरी
आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने कहा, देश को मजबूत विकल्प चाहिए. आज हम विपक्ष में हैं. विपक्षी पार्टियों में अनुभवी नेता हैं. आज हम तय करें कि साथ मिलकर काम करें, जनता के मुद्दों को मिलकर उठाएं, जनता के पास जाएं, तो कोई कारण नहीं है कि 2024 में पलटी मिलेगी और संविधान को मानने वाली, गरीब के लिए काम करने वाली अच्छी सरकार हमें मिलेगी.
लालू यादव बोले- देश को बचाने के लिए मीटिंग जरूरी
लालू यादव ने कहा कि ये मीटिंग देश के लिए जरूरी है. क्योंकि देश को बचाना है. लोकतंत्र को बचाना है. देश के मजदूर, किसान और नौजवान, सबकी रक्षा करनी है. नरेंद्र मोदी के शासन में लोकतंत्र खत्म हो गया है.