ओला ने लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक कार, 4 सेकेंड में पकड़ लेगी 100 किलोमीटर की रफ्तार, 2024 में आएगी

News

ABC News: ओला इलेक्ट्रिक ने आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को दुनिया के सामने पेश कर दिया है. साथ ही कंपनी ने नया स्कूटर ओला एस-1 (Ola S1) को भी लॉन्च किया है. कंपनी के सीईओ भावेश अग्रवाल ने बताया कि Ola S1 की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये होगी.यह ओला का दूसरा इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट है.

पहली नजर में ये कार बेहद खूबसूरत लगती है. कार का डिजाइन यूनीक है और दावा किया गया है कि ये एक बार चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक चलेगी. इतना ही नहीं कंपनी का दावा है कि ये कार 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार सिर्फ चार सेकेंड में पकड़ लेगी. इस कार की एक झलक लॉन्च के दौरान दिखाई गई. इस कार की छत पूरी तरह कांच की होगी. ये कार न्यू इंडिया को डिफाइन करेगी. ये कार स्पोर्टी लुक में होगी. इसमें एडवांस कंप्यूटर होगा. दूसरी कारों के मुकाबले ड्राइविंग शानदार होगी. यह कार की लैस और हैंडललैस भी होगी. ओला ने इस कार के साथ इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में रेंज को लेकर एक बड़ा दांव खेला है. इस कार को पेश करने के साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि यह कार सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक चलेगी, जो कि फिलहाल भारत में उपलब्ध अन्य इलेक्ट्रिक कारों से बहुत ज्यादा है. ओला की पहली कार सेडान सेगमेंट में आ सकती है. भावेश अग्रवाल ने ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार की भी झलक दिखाई है. उन्होंने बताया कि ओला की पहली कार 2024 में आएगी और शानदार टेक्नोलॉजी से लैस होगी. इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए ओला का अपना प्लेटफॉर्म भी है. इस वेबसाइट का नाम है olaelectric.com. फिलहाल इस वेबसाइट पर ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का विकल्प है, जहां कंपनी ने हर तरह के स्कूटर उनकी कीमत, चार्ज होने के बाद उनकी किलोमीटर रेंज और पिकअप की पूरी जानकारी दे रखी है. उम्मीद है इसी वेबसाइट पर जल्द ही कार के बारे में भी सारी जानकारी मिल जाएगी. ओला की यह इलेक्ट्रिक कार अपने लॉन्च के बाद भारतीय बाजार के इस सेगमेंट में मौजूद कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों से मुकाबला करेगी, जिसमें टाटा मोटर्स नेक्सॉन ईवी, टिगोर ईवी, एमजी जेडएस ईवी, हुंडई कोना इलेक्ट्रिक जैसी कारें शामिल हैं.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media